'श्रेयस अय्यर में भारत को जिताने का एक्स फैक्टर है', पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने अपने कप्तान को टीम इंडिया के लिए बताया जरूरी

पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले शशांक सिंह का कहना है कि श्रेयस अय्यर के पास काफी क्रिकेटिंग स्मार्टनेस है. वह खेल को बदलने की क्षमता रखता है और भारत को कप जीता सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट सेशन के दौरान श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर ने लगातार दो आईपीएल सीजन में दो अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचाया.

श्रेयस अय्यर अभी भारत के लिए केवल वनडे खेलते हैं.

शशांक सिंह का कहना है कि श्रेयस अय्यर में किसी तरह का घमंड नहीं है.

श्रेयस अय्यर ने लगातार दो सीजन में आईपीएल फाइनल खेले. 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई तो 2025 में वह पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले गए. लेकिन उन्हें भारत की टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही. पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले शशांक सिंह का कहना है कि श्रेयस अय्यर के पास भारत को जिताने का एक्स फैक्टर है. वह भारतीय टीम का कप्तान बनने की काबिलियत रखते हैं. शशांक सिंह ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में यह बयान दिया.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे से बुमराह-गिल, हार्दिक-पंत बाहर, अभिषेक को मौका!

श्रेयस अभी भारत की केवल वनडे टीम का हिस्सा है. टेस्ट क्रिकेट से वे अभी दूर चल रहे हैं और कमाल के प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टी20 टीम में मौक नहीं मिल रहा. शशांक सिंह ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में अपने आईपीएल कप्तान को सराहा. उन्होंने कहा कि वह काफी डाउन टू अर्थ है और सभी से बड़े सम्मान से बात करते हैं. वह किसी तरह का घमंड नहीं दिखाते हैं.

शशांक सिंह बोले- श्रेयस अय्यर जिता सकता है कप

 

शशांक सिंह ने श्रेयस की टीम इंडिया में संभावना पर कहा, उनमें 100 फीसदी भारत की कप्तान बनने की संभावना है. कोई शक ही नहीं है. सफेद गेंद क्रिकेट में तो 100 फीसदी. मैंने ठीकठाक क्रिकेट देखा है, कई अच्छे कप्तानों के साथ खेला हूं. श्रेयस में वह एक्स फैक्टर है कि भारत को कप जिताना है. निश्चित रूप से द्विपक्षीय सीरीज तो हमेशा से अच्छा खेलते हैं. आईसीसी टूर्नामेंट अहम होता है. वह आईपीएल जैसा होता है जिसमें कई उतार-चढ़ाव होते हैं. कई अहम पल आते हैं. उस समय में श्रेयस की भूमिका जरूरी हो जाती है.

श्रेयस अय्यर के बर्ताव पर क्या बोले शशांक सिंह

 

शशांक ने श्रेयस की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी सच्चा व्यक्ति है. कभी ऐसा नहीं लगेगा कि वह आपको नीचा दिखा रहा है. कभी खराब बात कर रहा है या एटीट्यूड दिखा रहा है. जो दिल में है वही बोलेगा. एकदम साफ दिल का इंसान है. स्क्रीन पर 10 मिनट दिखने से कैसे जज किया जा सकता है. वह उन्हें 15 साल से जानते हैं.

शशांक ने कहा, वह सभी को उनके हिसाब से खेलने की छूट देता है. बस यह कहता है कि जो भी करना दिल से करना. उसके पास क्रिकेटिंग स्मार्टनेस काफी है. आईपीएल में सभी टीम मजबूत है तो वहां पर जो मोमेंट जीतता है वही विजेता बनता है.

IND vs AUS: रोहित-विराट ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं? जानिए कब आएगा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share