आईपीएल 2025 में 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली. मुल्लापुर में खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम सात विकेट से हारी. इस नतीजे के बाद अय्यर की बहन श्रेष्ठा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि किस तरह उनके परिवार को घटिया बातें सुननी पड़ी है. कुछ लोगों ने हार के बाद उन्हें निशाने पर लिया और ओछे कमेंट्स किए हैं. पंजाब और बेंगलुरु का मैच देखने के लिए श्रेष्ठा स्टेडियम में मौजूद थी और भाई की टीम को सपोर्ट कर रही थी. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 157 रन बनाए थे. इसके जवाब में बेंगलुरु ने सात गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया.
ADVERTISEMENT
श्रेष्ठा अय्यर ने क्या लिखा
श्रेष्ठा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दर्द जाहिर किया और बताया कि किस तरह से परिवारों को निशाना बनाया जाता है. उन्होंने लिखा,
यह देखना बहुत निराश करता है कि लोग सपोर्ट के लिए आने वाले परिवार पर दोष मढ़ देते हैं. भले ही हम शारीरिक रूप से मौजूद रहे या दूर हों, टीम के लिए हमारा समर्थन लगातार जारी रहेगा. जो लोग मुझ पर अंगुली उठा रहे, उनकी ओछी मानसिकता न केवल हंसने लायक है बल्कि यह शर्मिंदा करने वाली है. मैं अनगिनत मैचों के दौरान मौजूद रही हूं, इनमें भारत और बाकी मैच शामिल हैं और ज्यादातर में जीत मिली. लेकिन जब आप स्क्रीन के पीछे से ट्रोल करने में बिजी रहते हो तब तथ्य मतलब नहीं रखते हैं. मैं अपने भाई और उनकी टीम की हमेशा पॉजीटिव सपोर्टर हूं और रहूंगी. आपकी बेबुनियादी आलोचना मुझे हिला नहीं पाएगी. यह तो आपकी नादानी सामने आ रही है. जीत हो या हार, मैं उनका सपोर्ट करूंगी क्योंकि सच्चा समर्थन यही होता है. आज उनका दिन नहीं था. लेकिन हार खेल का हिस्सा है, आपको पता होता अगर आप ऑनलाइन नफरती बातें लिखने के बजाए कुछ और कर पाते. इसलिए अगली बार किसी को निशाना बनाने से पहले दो बार सोचना.
ADVERTISEMENT