श्रेयस अय्यर के लिए पिछला एक साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. फरवरी-मार्च 2024 में वे भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए और उनसे बीसीसीआई ने कॉन्ट्रेक्ट भी छीन लिया. इसके बाद उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल खिताब जीता. फिर मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की. श्रेयस अय्यर ने इसके बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई और टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए. अब उन्हें जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह हासिल करने का दावेदार माना जा रहा है. लेकिन यह बल्लेबाज इस बारे में ज्यादा सोचकर अपना प्रोसेस नहीं बिगाड़ना चाहता.
ADVERTISEMENT
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे अय्यर ने इंग्लैंड सीरीज के सेलेक्शन से पहले कहा कि अभी उनका ध्यान सिर्फ आईपीएल पर हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मैं चाहूंगा कि ज्यादा नहीं सोचूं और अपने वर्तमान के प्रोसेस को उलझाने का मतलब नहीं है. अभी के लिए मैं पंजाब किंग्स के लिए अपने रोल और जिम्मेदारियों को पूरा करने पर ध्यान दे रहा हूं.'
श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर कैसा है
श्रेयस ने अभी तक 14 टेस्ट भारत के लिए खेले हैं जिनमें 37 की औसत से रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक और पांच फिफ्टी बनाई है. भारत को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट खेलने हैं. इसका पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होगा और 4 अगस्त को आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर क्या कहा
श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत में योगदान देने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, 'पूरे अभियान में मैंने मिडिल ऑर्डर में निरंतरता की उम्मीद दिखाई. जब भी भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा तब मैं मिडिल ऑर्डर में संतुलन देने के लिए बिना थके लगा रहूंगा.' अय्यर भारत के लिए 70 वनडे खेल चुके हैं और इसमें उन्होंने 48.22 की औसत से रन बनाए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए थे. इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस ने 530 रन बनाए थे जिससे भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने में मदद मिली थी.