श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन उन्होंने अब आईपीएल 2025 के बीच जोरदार खुलासा किया और बताया कि दुबई में टूर्नामेंट से शुरू होने से पहले रो रहे थे. पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि वह खुद से गुस्सा थे और परेशान हो गए थे. वे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सर्वोच्च रन स्कोरर थे. उन्होंने पांच पारियों मे 48.60 की औसत से 243 रन बनाते टीम इंडिया को तीसरी बार यह खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई.
ADVERTISEMENT
श्रेयस ने पंजाब किंग्स के Kandid with Kings में बात करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा खुलासा किया. उनसे पूछा गया कि वह आखिरी बार कब रोए थे और उनके जवाब ने सबको हैरान कर दिया था. श्रेयस ने कहा, 'आखिरी बार मैं चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोया था. पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद ऐसा हुआ. सच में मैं रो रहा था. क्योंकि मैंने नेट्स में बैटिंग की और यह सही नहीं रही. मैं खुद से इतना नाराज था कि रोने लग गया. और मैं खुद इस बात से हैरान था क्योंकि मैं इतनी जल्दी रोता नहीं हूं.'
श्रेयस अय्यर प्रैक्टिस के बाद क्यों रोए
श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में अभी अच्छा खेल दिखाया था. उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि मैं वही लय लेकर जाऊंगा जो यहां (भारत में) थी. लेकिन वहां (दुबई) विकेट अलग थे और पहले ही दिन उनके हिसाब से ढलना बहुत मुश्किल काम था. जब प्रैक्टिस खत्म हुई तो मैं थोड़ी अतिरिक्त प्रैक्टिस करना चाहता था और मुझे मौका नहीं मिला इसलिए मैं गुस्सा हो गया.'
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के नाम T20 क्रिकेट की सबसे बड़ी उपलब्धि, 13 हजार के पहाड़ पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये देकर श्रेयस को अपने साथ लिया. इससे वे टूर्नामेंट के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. श्रेयस के नेतृत्व में पंजाब ने अभी तक अच्छा खेल दिखाया है और तीन में से दो मुकाबले जीते है.
ADVERTISEMENT