सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर इशान किशन और गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल को एक साथ देखा गया. दोनों ट्रेनिंग में जब एक दूसरे संग मिले तो खूब मजाक हुआ. 6 अप्रैल को गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस बीच इशान और गिल जब एक दूसरे संग बात कर रहे थे तब मोहम्मद सिराज नेट्स में बैटिंग कर रहे थे. तभी दोनों ने मिलकर सिराज को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
सिराज का बनाया मजाक
शुभमन गिल और इशान किशन गुजरात और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले से ठीक पहले एक दूसरे संग मिले. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच सिराज जब बैटिंग कर रहे थे तब इशान किशन और गिल ने उनका मजाक बनाया.
इशान ने गिल से कहा कि, सिराज की बैटिंग देख रहा हूं. बॉल चाहे इधर हो या उधर उसका पांव फ्रंट में ही रहता है. इशान ने यहां सिराज से भी कहा कि, आपकी टाइमिंग गलत है. इसपर सिराज कहते हैं कि वार्मअप कर रहा था अभी. इशान ने आगे कहा कि, बैटिंग अच्छा करता है लेकिन बॉलिंग और अच्छा. हैदराबाद इसका होम ग्राउंड है. ऐसे में बैटिंग में मैं इससे पंगा नहीं लूंगा.
गुजरात टाइटंस की टीम को अपने ओपनिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी. इसके बाद टीम ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया. अब टीम हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. कमिंस एंड कंपनी ने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ 286 रन ठोके थे. लेकिन इसके बाद लखनऊ, दिल्ली और केकेआर के खिलाफ टीम को हार मिली.
गिल से सिराज ने मांगा बैट
गुजरात टाइटंस ने एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मोहम्मद सिराज इशान किशन से बल्ला मांगता हुए देखे जाते हैं. इसमें इशान किशन सिराज से कहते हैं कि तुम्हें बॉलिंग करनी है. न तुम्हारी नेट्स में बैटिंग आनी है और न ही मैच में. ऐसे में तुम्हें क्यों बैट चाहिए.
ये भी पढ़ें:
IPL 2025 Purple Cap standings: टॉप 5 में चेन्नई सुपर किंग्स के दो गेंदबाज, लॉर्ड की भी एंट्री
ADVERTISEMENT