गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने वाले जॉस बटलर को लेकर क्‍यों भड़के शुभमन गिल? बोले- बुरा लगता है, लेकिन हम उन पर...

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में 8 विकेट से रौंद दिया. गुजरात की यह इस सीजन की दूसरी जीत है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

शुभमन गिल, मोहम्‍मद सिराज और जॉस बटलर

Highlights:

गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया.

गुजरात को जॉस बटलर ने दिलाई जीत.

बटलर ने 39 गेंदों में नॉटआउट 73 रन बनाए.

गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में 8 विकेट से रौंद दिया.  गुजरात की यह इस सीजन की दूसरी जीत है. इस जीत के बाद कप्‍तान शुभम गिल ने जॉस बटलर को लेकर बड़ा बयान दिया है. बटलर गुजरात की शानदार जीत के हीरो रहे. उन्‍होंने 39 गेंदों में नॉटआउट 73 रन ठोककर टीम  को जीत  दिलाई. इस दौरान बटलर ने 5 चौके और छह‍ छक्‍के लगाए. बटलर की आतिशी पारी  की बदौलत गुजरात ने 170 रन का टार्गेट 17.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल  कर लिया. 

गुजरात की जीत के बाद कप्‍तान ने मैच के पहले ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर बटलर से छूटे फिल साल्ट के कैच को लेकर बात की. दरअसल पहले ओवर की 5वीं गेंद पर सिराज ने साल्‍ट को अपने जाल में लगभग फंसा लिया था, मगर बटलर उनका कैच लेने से चूक गए और साल्‍ट को जीवनदान मिल गया. उस समय वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.

ये भी पढ़ें:  RCB के खिलाफ खेलकर भावुक हुए मोहम्मद सिराज, कहा- मैं यहां 7 साल तक रहा लेकिन मैंने जैसे ही गुजरात की जर्सी पहनी, मुझे आशीष नेहरा ने...

कैच छूटने पर निराश गिल

हालांकि सिराज ने साल्ट को इस जीवनदान का ज्‍यादा फायदा उठाने का मौका नहीं दयिा और 5वें ओवर की चौथी गेंद पर सीधा बोल्‍ड मार दिया. साल्‍ट 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे.  मैच के बाद गिल से जब पूछा गया था कि कैच छूटने पर कैच महसूस होता है तो उन्‍होंने कहा कि इससे बुरा लगता है. उन्‍होंने कहा- 

आप निश्चित रूप से निराश होते हैं, लेकिन आपको वापस आते रहना होगा और अगले मौके का फायदा उठाना होगा.  

 

मैच के बाद गिल ने कहा कि पिच से गेंदबाजों को कुछ मदद मिली और उन्होंने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर फोकस किया.शुभमन गिल ने कहा- 

निश्चित रूप से.हमने इस मैदान पर देखा है कि उन्हें 170 रन पर रोकना बहुत सही था. ईमानदारी से कहूं तो यह हैरान करने वाला है.कभी-कभी यहां विकेट अच्छा लगता है और हम 250 रन बना सकते हैं.कभी-कभी गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें:  IPL 2025 Points Table Update: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद आरसीबी ने गंवाया टॉप पोजिशन, जानें पाइंट्स टेबल की पूरी हलचल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share