गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल से आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से ठीक पहले शादी के बारे में पूछ लिया गया. अजिंक्य रहाणे के साथ जब वे टॉस के लिए गए और पहले बैटिंग-बॉलिंग, टीम कॉम्बिनेशन के बारे में पूछे जाने के बाद कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने उनसे शादी का सवाल कर लिया. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे दिख रहे हो तो क्या शादी होने वाली है. इस पर शुभमन गिल मुस्कुरा दिए और उन्होंने ना में जवाब दिया. वे आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल रहे हैं. 2024 में उन्हें यह जिम्मेदारी मिली थी.
ADVERTISEMENT
मॉरिसन ने टॉस के वक्त आखिरी सवाल के रूप में शुभमन से पूछा, 'आप अच्छे दिख रहे हैं. भविष्य में शादी की तैयारी है? जल्द ही शादी कर रहे हो क्या?' यह सुनकर शुभमन पहले तो मुस्कुरा दिए. इसके बाद उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, ऐसा कुछ नहीं है.' फिर मॉरिसन बोले, 'क्या सही में? ठीक है.' मॉरिसन अपने मस्तीभरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वे दिलचस्प तरीके से सवाल करते हैं और इस दौरान ऐसे कमेंट भी करते हैं जो लोगों को हंसा देते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी उनकी बातचीत के हिस्से काफी लोकप्रिय हुए थे. इसके तहत 2020 में उन्होंने पूछा था कि क्या यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन है. इसके जवाब में धोनी ने कहा था, 'डेफिनेटली नॉट यानी निश्चित रूप से नहीं.'
शुभमन की कप्तानी में गुजरात का कमाल
शुभमन गिल की गुजरात टीम की बात करें तो 2025 के सीजन में वह अभी सबसे ऊपर है. आईपीएल अंक तालिका में टीम सात में से पांच जीतकर पहले पायदान पर है. 0.984 के साथ गुजरात की नेट रन रेट भी बढ़िया है. इस टीम ने 2022 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आईपीएल जीता था और फिर 2023 में फाइनल खेला था. 2024 के सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT