SRH vs MI Today Match Prediction: मुंबई इंडियंस तीसरे स्‍थान पर पहुंचेगी या फिर खुद को बचा पाएगी सनराइजर्स हैदराबाद, जानें कौन जीत सकता है आज का IPL मैच?

SRH vs MI Match Prediction: मु्ंबई इंडियंस के पास सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर आने का मौका है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

पैट कमिंस और हार्दिक पंड्या

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला.

आईपीएल 2025 में दोनों के बीच दूसरी बार मैच.

पिछला मैच मुंबई इंडियंस ने चार विकेट से जीता था.

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians IPL Match Prediction: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के अभियान का आगाज आईपीएल 2025 में काफी धीमा हुआ. मुंबई अपने शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक मैच जीत पाई थर, मगर इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की और अब  उसकी नजर  पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर आने की है. हैदराबाद को बुधवार को धूल चटाकर हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबई के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्‍स के बराबर 10 अंक हो जाएंगे, मगर दोनों टीमों की तुलना में बेहतर नेट रन रेट के दम पर वह छठे से सीधे तीसरे स्‍थान पर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'हमेशा अच्छा...', संजीव गोयनका को नजरअंदाज करने के बाद केएल राहुल का LSG फैंस को खास मैसेज

SRH vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड | SRH vs MI Head to Head Record

मुंबई ने 8 मैचों में चार मैच जीते है, जबकि इतने ही मुकाबले गंवाए है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद सात मैचों में  दो जीत और पांच हार के साथ पॉइंट टेबल में 9वें स्‍थान पर है.  मुंबई की हालिया प्रदर्शन को देखे तो हैदराबाद के खिलाफ उसका पलड़ा भारी है. आंकड़ों के मामले में भी मुंबई का दबदबा है. दोनों के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 10 और मुंबई ने 13 मैच जीते हैं. एक मैच टाई रहा. दोनों इस सीजन में दूसरी बार आमने सामने हो रही है. पिछले बार मुंबई  अपने घर में हैदराबाद से टकराई  थी, जहां चार विकेट से मुकाबला जीता था. 

हैदराबाद अपने घर में एक कदम आगे

अब इस बार हैदराबाद अपने घर में मुंबई को चुनौती देगी. जहां पहले भी दोनों के बीच कुल 9 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें हैदराबाद ने 5 और मुंबई ने चार मैच जीते है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल  स्‍टेडियम में मेजबान को 61 मैच खेलने का अनुभव है,  जिसमें  37 मैच जीते, जबकि 23 मैच गंवा दिए. एक मैच टाई रहा. इस  मैदान पर सबसे बड़ा स्‍कोर 6 विकेट र 286 रन का है, जो इसी साल मार्च में हैदराबाद ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ बनाए थे.  

SRH vs MI Weather Report:  मैच के दिन हैदराबाद  के मौसम की बात  करें तो शाम भी काफी गर्म करने की संभावना है. हैदराबाद में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share