SRH vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने जीता लगातार चौथा मैच, SRH को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा, रोहित का बल्ले से फिर रौला

SRH vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ मुंबई की टीम पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

SRH vs MI Highlights

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने चौथा मुकाबला जीत लिया है

मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया

SRH vs MI Match Result: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर पर हरा दिया है. मुंबई ने 7 विकेट से जीत हासिल की. हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो पावरप्ले के भीतर ही सही साबित हुआ. क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13 रन के भीतर ही 4 विकेट गंवा दिए. हालांकि हेनरिक क्लासेन की बदौत टीम ने 8 विकेट गंवा 143 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवरों में ही 3 विकेट गंवा 146 रन ठोक दिए और 26 गेंद रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा हीरो रहे जिन्होंने  सबसे ज्यादा 70 रन बनाए

SRH vs MI Highlights, IPL 2025 April 23 Result, Scorecard

रोहित शर्मा का बल्ले से धमाका

मुंबई इंडियंस की पारी की बात करें तो रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की. लेकिन जयदेव उनादकट ने रिकल्टन को 11 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज पर विल जैक्स आए. जैक्स ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाए. लेकिन उन्होंने जीशन अंसारी ने अपना शिकार बना लिया. हालांकि दूसरे छोर से हिटमैन का शो चालू हो चुका था. रोहित तेजी से रन बना रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी फिफ्टी भी पूरी की. दूसरे छोर से इन फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनका पूरा साथ दिया. सूर्य ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन ठोके.  अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. 

रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, जो अब तक मुंबई का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया वो हिटमैन ने कर दिखाया

सूर्य ने भी दिखाई ताकत

हालांकि रोहित शर्मा ने मुंबई को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था. लेकिन तभी इशान मलिंगा की गेंद पर वो कैच आउट हो गए. रोहित ने 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 गेंद पर 70 रन ठोके. अंत में तिलक वर्मा आए और सूर्य ने शॉट खेल मुंबई को जीत दिला दी.

गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 1, हार्दिक पंड्या ने 1 और दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए. वहीं  हैदराबाद की तरफ से जयदेव उनादकट ने 1, इशान मलिंगा ने 1 और जीशन अंसारी ने 1 विकेट लिए.

क्लासेन ने बचाई लाज


हेनरिक क्लासेन के 44 गेंद में 71 और अभिनव मनोहर के 43 रन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने खराब शुरूआत से उबरते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में बुधवार को आठ विकेट पर 143 रन बनाए. सनराइजर्स की शुरूआत बहुत खराब रही और उसके पांच विकेट सिर्फ 35 रन पर गिर गए थे. इसके बाद क्लासेन ने पारी को संभाला. इस बल्लेबाज ने 44 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट अभिनव के साथ 99 रन की साझेदारी की. अभिनव ने 37 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 43 रन बनाए.

टॉप ऑर्डर का हुआ हाल बेहाल

अंकतालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर काबिज सनराइजर्स का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप हो गया. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया. इशान किशन (1) ने मैदान से जाने का फैसला किया जबकि गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेटकीपर के हाथ में नहीं गई थी. दीपक चाहर की गेंद लेग साइड के बाहर से जा रही थी जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया लेकिन किशन को वापस जाते देख उन्होंने अंगुली उठा दी. इस दौरान गेंदबाज चाहर या विकेटकीपर रियान रिकेलटन ने अपील भी नहीं की थी.

इसके अलावा ट्रेविस हेड (0) ने ट्रेंट बोल्ट की ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर थर्ड मैन में नमन धीर को कैच थमाया. अभिषेक शर्मा (आठ ) ने छक्के के साथ शुरूआत की लेकिन बोल्ट की गेंद पर विग्नेश पुथुर को कैच दे बैठे. वहीं नीतिश कुमार रेड्डी ने चाहर की गेंद पर मिडऑन में मिचेल सैंटनेर को कैच थमाया.

पावरप्ले में सनराइजर्स के चार विकेट 24 रन पर गिर गए थे.इसके बाद अनिकेत वर्मा को मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आउट किया. नौ ओवर के भीतर पांच विकेट 35 रन पर गिरने के बाद क्लासेन ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पुथुर को दसवें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद पंड्या को तीन चौके लगाए. दूसरे छोर से क्लासेन को सहयोग नहीं मिला. अभिनव ने बड़ा शॉट खेलने से पहले सात गेंदें खराब की. क्लासेन को जसप्रीत बुमराह ने तिलक वर्मा के हाथों लपकवाया जबकि अभिनव को बोल्ट ने पवेलियन भेजा. बुमराह का यह 300वां टी20 विकेट था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share