Sunrisers Hyderabad vs mumbai indians 11: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मैच खेला जाएगा. जहां हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस की नजर जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंचने की है. टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी करने वाली मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बावजूद हार्दिक पंड्या टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: ना चीयरलीडर्स, ना फायरवर्क, SRH vs MI मैच में प्लेयर्स और अंपायर बांधेंगे काली पट्टी
इस टूर्नामेंट के अपने शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक मैच जीतने वाली मुंबई ने इस बाद शानदार वापसी की और 8 मैचों में चार जीत और चार हार के साथ पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है. पिछले मैच में तो मुंबई ने चेन्नई पर हाहाकारी जीत हासिल की थी. इसके बावजूद हैदराबाद के खिलाफ टीम में बदलाव हो सकता है. मुंबई और हैदराबाद के बीच बुधवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों वानखेड़े में टकराए थे, जहां मुंबई ने चार विकेट से जीत हासिल की थी.
मुंबई में एकमात्र बदलाव कर्ण शर्मा के रूप में हो सकता है. अगर वह मैच के लिए फिट होते हैं तो हैदराबाद के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है. दरअसल कर्ण शर्मा हैदराबाद के खिलाफ ही फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. दीपक चाहर की गेंद पर अभिषेक शर्मा का कैच लेते हुए वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले. चेन्नई के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को शामिल किया गया था. अगर कर्ण फिट हो जाते हैं, तो अश्विनी को बेंच पर बैठाया जा सकता है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कर्ण ने बीच के ओवरों में तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था.हार्दिक पंड्या के लाइनअप में कोई और बदलाव करने की संभावना नहीं है.
MI की संभावित प्लेइंग इलेवन इम्पैक्ट प्लेयर के साथ ( MI Predicted Playing 11)-
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्वनी कुमार/कर्ण शर्मा
मुंबई इंडियंस टीम (MI full Squad): रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, विग्नेश पुथुर
हैदराबाद में भी बदलाव की संभावना
वहीं दूसरी तरफ कागज पर मजबूत टीम होने के बावजूद हैदराबाद मैदान पर संघर्ष कर रही है. उनके पास एक अच्छे स्पिनर की कमी है. जीशान अंसारी अनुभवहीन हैं और कप्तान पैट कमिंस राहुल चाहर का इस्तेमाल करने से हिचक रहे हैं. मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका और नौ रन दिए. विदेशी खिलाड़ियों के विभाग में उनके कोई बदलाव करने की संभावना नहीं है. टीम टॉप ऑर्डर पर ज्यादा निर्भर है,लेकिन वे लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. मैच की स्थिति के अनुसार चाहर या अंसारी में से किसी एक को बाहर करके दूसरे बल्लेबाज़ को शामिल किया जा सकता है.अंसारी पिछले तीन मुकाबलों में विकेट नहीं ले पाए हैं. जबकि अभिनव मनोहर अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हैदराबाद के पास लोअर ऑर्डर में अपने युवा बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण या सचिन बेबी को आजमाने का विकल्प है.
SRH ने संभावित प्लेइंग इलेवन इम्पैक्ट प्लेयर के साथ (SRH Predicted Playing 11)- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सचिन बेबी/रविचंद्रन स्मरण, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी/राहुल चाहर.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम (SRH full Squad): अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायदे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन
SRH vs MI Weather Report: मैच के दिन हैदराबाद के मौसम की बात करें तो शाम भी काफी गर्म करने की संभावना है. हैदराबाद में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT