आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टक्कर है. यह मैच हैदराबाद में है. इसमें पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि कामिंडु मेंडिस की जगह इशान मलिंगा खेलेंगे. यह खिलाड़ी पहली बार आईपीएल खेलते हुए दिखेगा.
ADVERTISEMENT
श्रेयस ने टॉस जीतकर बैटिंग लेने के बारे में कहा कि पिछले कुछ मैचों में उनकी टीम ने पहले बैटिंग की और अच्छे स्कोर बनाए हैं. उनकी टीम आक्रामक रूप से खेलना चाहती है. अभी यही मानसिकता है. पावरप्ले में अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है. लेकिन इसकी चिंता नहीं है. इस टीम में हर खिलाड़ी का अपना अंदाज है. वहीं कमिंस ने कहा कि उनकी टीम कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकती है. अभी तक टीम का खेल अच्छा नहीं रहा है. लेकिन तैयारी अच्छे से हो रही है. सभी अच्छी स्थिति में है.
IPL 2025 में कैसा है पंजाब-हैदराबाद का खेल
आईपीएल 2025 में पंजाब और हैदराबाद का खेल एकदूसरे से एकदम उलट रहा है. श्रेय्यर की कप्तानी वाली टीम ने चार मैच खेले हैं और इनमें से तीन में जीत दर्ज की है. वह अभी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. वहीं हैदराबाद ने जीत के साथ खाता खोला था लेकिन अब लगातार चार गंवा चुकी है. वह अभी अंक तालिका में सबसे नीचे है.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, इशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल.
इंपेक्ट प्लेयर्स लिस्ट- अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट.
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढ़ेरा, शशांक सिंह, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन.
इंपेक्ट प्लेयर्स लिस्ट- सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, विजय कुमार विशाक, हरप्रीत बराड़.
ADVERTISEMENT