चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2008 के बाद पहली बार उनके घर पर मात दी है. टीम को 50 रन से जीत मिली. आरसीबी ने आईपीएल में अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है. आईपीएल में ज्यादातर टीमें जहां 200 से ज्यादा रन बना रही हैं. वहीं चेन्नई की टीम ने शुरुआत बेहद धीमी की लेकिन बाद में जब बल्लेबाजों ने रफ्तार पकड़ी तब तक टीम हार की दहलीज पर पहुंच चुकी थी.
ADVERTISEMENT
इससे पहले भी टीम ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ ऐसी ही बल्लेबाजी की थी. इस दौरान टीम 156 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी. लेकिन आरसीबी मैच में रजत पाटीदार की टीम ने बोर्ड पर 196 रन ठोके और चेन्नई सही रन रेट हासिल नहीं कर पाई. टीम को शुरुआती झटके लगे जिसके बाद पूरी बैटिंग लाइनअप फ्लॉप हो गई.
रिपोर्टर के सवाल पर भड़के फ्लेमिंग
इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को उस वक्त गुस्सा आ गया जब एक रिपोर्टर ने उनकी बैटिंग को पुराना कह दिया. इसपर फ्लेमिंग ने कहा कि, आप कहना क्या चाहते है कि हमारे बल्लेबाज अगर पहली गेंद से शॉट नहीं मार रहे हैं तो वो पुराने हो गए हैं. फ्लेमिंग ने अंत में यही कहा कि, आप चेन्नई को आउटडेटेड मत समझना.
फ्लेमिंग ने आगे कहा कि, हमारे पास सारे तगड़े बल्लेबाज हैं. मुझे ये सवाल समझ नहीं आया. हम पहली गेंद से नहीं मारते. ये पॉजिटिव ब्रैंड ऑफ क्रिकेट है. हमें कम मात आंकना.
स्टीफन फ्लेमिंग ने अंत में घरेलू मैदान के फायदे को लेकर कहा कि, "ठीक है, जैसा कि हम आपको कई सालों से बता रहे हैं, चेपॉक में कोई घरेलू लाभ नहीं था. हमने कई बार घर से बाहर जीत हासिल की है. और हम पढ़ नहीं पाए हैं.हम पिछले कुछ सालों में विकेटों को पढ़ नहीं पाए हैं. इसलिए, यह कोई नई बात नहीं है. हमें हर दिन जो मिलता है, उससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं. यह चेपॉक [पुराना] नहीं है जहां आप बस जाकर चार स्पिनर खिला सकते हैं. हमें यह समझने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है कि मैच के दिन पिच कैसी है और हमें क्या करना होगा.
ये भी पढ़ें:
धोनी के नंबर-9 पर बैटिंग करने से भड़क उठे अंपायर और इरफ़ान पठान, कहा - स्वार्थी हैं और क्या फायदा...
ADVERTISEMENT