आईपीएल 2025 में युवा भारतीय बल्लेबाजों के खेल ने धूम मचा रखी है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी से लेकर 17 साल के आयुष म्हात्रे जैसे बल्लेबाजों ने अपनी बैटिंग से सबको चौंका दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक उड़ा दिया तो म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आरसीबी के खिलाफ 94 रन की पारी खेली. इस प्रदर्शन के बाद चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दुनियाभर की टीमों को आगाह किया है. उनका कहना है कि इस तरह के खिलाड़ियों का सामना करना चुनौती भरा रहेगा.
ADVERTISEMENT
साल 2026 की शुरुआत में अंडर 19 वर्ल्ड कप होना है. सूर्यवंशी और म्हात्रे दोनों भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं. दोनों पहले साथ में खेल चुके हैं और टीम इंडिया के लिए ओपन किया है. अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी दोनों पर यह जिम्मा रहेगा. इससे पहले स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि दोनों बल्लेबाजों के पास कमाल की काबिलियत है. इसे देखकर तो उन्हें अंडर 19 टूर्नामेंट में विरोधियों के लिए चिंता होता है.
ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर के साथ खेल रहे खिलाड़ी को बनाया ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट
स्टीफन फ्लेमिंग ने सूर्यवंशी-म्हात्रे के लिए क्या कहा
आरसीबी से चेन्नई सुपर किंग्स की दो रन से हार के बाद फ्लेमिंग ने सूर्यवंशी और म्हात्रे के लिए कहा,
यह तो वाकई कमाल है. इस तरह का निडर रवैया देखना तो असाधारण बात है. लेकिन आपके पास स्किल्स भी होनी चाहिए. इन युवा खिलाड़ियों के पास वैसी स्किल्स भी है और दुनियाभर के कुछ जबरदस्त गेंदबाजों के सामने उस योग्यता को दर्शाना तो गजब की बात है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप 14, 18 या 21 के हैं. हमने जो पारी देखी, विशेष रूप से इन दो युवाओं की, वह तो आला दर्जे की है. यह उनकी उम्र से ज्यादा की समझदारी को दिखाती है. लेकिन यह कठिन योग्यता को भी दिखाता है. मुझे अंडर 19 के विरोधियों की थोड़ी चिंता होती है. जब वर्ल्ड कप आएगा तो उन्हें इन दो जबरदस्त ओपनर्स का सामना करना होगा. इन दोनों में काफी प्रतिभा है और उतने ही संयमित भी हैं.
सूर्यवंशी और म्हात्रे ने कैसे IPL में किया कमाल
सूर्यवंशी ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंद में 101 रन की पारी खेली थी. इसके जरिए वह सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. साथ ही आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक उड़ाया. सूर्यवंशी ने यह पारी इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, राशिद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों के सामने खेली थी. वहीं म्हात्रे ने आरसीबी के खिलाफ 46 गेंद में 94 रन बनाए. उनकी पारी में नौ चौके और पांच छक्के शामिल रहे. उन्होंने इस दौरान भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में 26 रन बटोरे थे.
ADVERTISEMENT