धोनी की कप्तानी में भी नहीं बदला चेन्नई का मुकद्दर, केकेआर ने 8 विकेट से रौंदकर दी लगातार पांचवीं हार, क्या हो गया CSK का डब्बा गोल

IPL 2025 सीजन में केकेआर ने चेन्नई को आसानी से आठ विकेट से रौंदा और धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार मिली पांचवीं हार.

Profile

SportsTak

Chennai Super Kings' captain MS Dhoni (R) plays a shot during the Indian Premier League

केकेआर के सामने बैटिंग के दौरान धोनी

Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स को मिली पांचवीं हार

केकेआर ने दर्ज की तीसरी जीत

आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई के लिए कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. चेन्नई की टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए तो उनकी जगह कप्तानी करने वाले धोनी भी जीत नहीं दिला सके. धोनी की कप्तानी में चेन्नई पहले खेलते हुए 103 रन ही बना सकी. केकेआर के लिए सबसे अधिक तीन विकेट सुनील नरेन ने झटके. इस छोटे से लक्ष्य को केकेआर ने आसानी से चेज किया और इस सीजन की आठ विकेट से तीसरी जीत दर्ज की. जबकि चेन्नई को छठे मैच में लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही अब चेन्नई का आईपीएल 2025 सीजन में अब डब्बा गोल भी हो गया क्योंकि उनके लिए प्लेऑफ में जाने की राह काफी मुश्किल हो चली है. 


103 रन ही बना सकी चेन्नई 


चेन्नई की टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी कुछ ख़ास नहीं कर सकी. चेन्नई के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा और उसके सलामी बल्लेबाज से लेकर अंत तक कोई टिक नहीं सका. रचिन रवींद्र (4), डेवोन कॉनवे (12), राहुल त्रिपाठी (16), विजय शंकर (29) और धोनी (1) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी और सुनील नरेन ने चार ओवर में 13 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट झटके. जबकि दो-दो विकेट हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने लिए.  इस तरह चेन्नई ने अपने आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे लोवेस्ट टोटल बनाया.

आठ विकेट से जीती केकेआर 


वहीं 104 रनों के लक्ष्य का पीछा केकेआर ने काफी तेजी और आसानी से किया. केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 16 गेंद में तीन छक्के से 23 रन की पारी खेली और अंशुल कम्बोज का शिकार बने. इसके अलावा सुनील नरेन ने भी 18 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 44 रन बनाए. जिससे केकेआर ने दो विकेट के नुकसान पर 10.1 ओवर में 107 रन बनाने के साथ आठ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. केकेआर के लिए रिंकू सिंह 12 गेंद में 15 रन और कप्तान अजिंक्य रहाणे 17 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share