KKR पर भारी संकट! सुनील नरेन राजस्थान रॉयल्स के सामने मैच से क्यों हैं बाहर? सामने आई डराने वाली अपडेट

आईपीएल 2025 सीजन का छठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है और इससे पहले केकेआर को बड़ा झटका लगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sunil Narine

सुनील नरेन

Story Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन में केकेआर को लगा झटका

केकेआर के सुनील नरेन मैच से बाहर

आईपीएल 2025 सीजन का छठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है. इससे ठीक पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर को बड़ा झटका लगा और सुनील नरेन राजस्थान के सामने मैच से बाहर हो गए हैं. सुनील नरेन की जगह रहाणे ने मोइन अली को टीम में शामिल किया तो सवाल उठने लगा कि नरेन आखिर क्यों बाहर है. जिस पर डराने वाली अपडेट सामने आई है. 

सुनील नरेन क्यों हैं बाहर ?


दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के सामने इस सीजन अपने दूसरे मैच से पहले केकेआर के सलामी बल्लेबाज और घातक स्पिनर सुनील नरेन की तबीयत बिगड़ गई. वह बीमार चल रहे हैं. जिसके चलते राजस्थान के सामने मैच की प्लेइंग इलेवन में वह जगह नहीं बना सके. इसकी जानकारी केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस के समय दी. 

 

पहली जीत दर्ज करने उतरेंगी केकेआर और राजस्थान 


वहीं टॉस की बात करें तो केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया. केकेआर को पिछले मैच में आरसीबी से हार मिली थी. जबकि राजस्थान रॉयल्स को हैदराबाद ने हराया था. इस लिहाज से अब केकेआर और राजस्थान में से कोई एक टीम जीत का खाता खोलेगी. 

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा


कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share