सनराइजर्स हैदराबाद के पैर लगातार दो हार के बाद जमीन पर आए, ओपनिंग मैच में 286 रन ठोकने वाली टीम के कोच ने अब कहा- हम 300 की तो बात ही नहीं करते

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज तूफानी अंदाज में करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के पैर लगातार दो हार के बाद जमीन पर आ गए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मैच में 286 का स्‍कोर किया था.

हैदराबाद ने अपने पिछले दोनों मैच गंवा दिए.

आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज तूफानी अंदाज में करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के पैर  लगातार दो हार के बाद जमीन पर आ गए हैं. पैट कमिंस की अगुआई वाली हैदराबाद ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था और अपने पहले ही मैच में 286 रन का स्‍कोर किया था. जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर है. हैदराबाद की टीम इस लीग के इतिहास का सबसे बड़े स्‍कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से महज दो रन पीछे रह गई थी.

इस तूफान के बाद हैदरबाद के कप्‍तान की बात सच होती नजर आने लगी थी, जो उन्‍होंने सीजन शुरू होने से पहले कहा था. सीजन से पहले कमिंस ने सभी टीमों में खलबली मचा दी है, क्योंकि उन्होंने संकेत दिया है कि उनकी टीम इस आईपीएल में 300 रन बनाने का इरादा रखती है. हालांकि इसके बाद हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली  कैपिटल्‍स ने धूल चटा दी. दोनों ही मैचों में वह 200 तक का भी स्‍कोर नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें- कोलकाता नाइट राइडर्स में कब होगी मैच विनर गेंदबाज की वापसी? KKR vs SRH मैच से पहले फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट

300 के स्‍कोर की बात नहीं करते

लगातार दो हार के बाद अब हैदराबाद के फील्डिंग कोच रेयान कुक का कहना है कि टीम 300 की तो बात नहीं करती. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले प्रसे कॉन्‍फ्रेंस में रेयान कुक ने कहा कि टीम आक्रामक क्रिकेट ही खेलेगी. कुक ने कहा- 

हम बस उसी शैली का क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं जो हमें खेलना पसंद है. हमारी टीम आक्रामक शैली के लिए सही है. हम 300 या ऐसे किसी भी स्कोर के बारे में बात नहीं करते. अगर आप पिछले साल को भी देखें तो बैटिंग यूनिट का प्रदर्शन कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहा.

उन्होंने कहा- 

जब आप इतने आक्रामक तरीके से खेलते हैं और गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करते रहते हैं तो ऐसा होना तय है. हमने एक मैच में 190 और पिछले मैच में केवल 160 रन बनाए. 


कुक ने ‘लोकल प्‍लेयर ’ मोहम्मद शमी के अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने का समर्थन किया. उन्होंने कहा- 

मोहम्मद शमी एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने कई साल तक खुद को साबित किया है. यह पिच उनके अनुकूल होगी. यह दिखाता है कि यहां अच्छी लेंथ की जरूरत है. इसलिए कल (कोलकाता के खिलाफ) उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार है. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025 में अब तक फ्लॉप रहे ये धाकड़ स्पिनर्स, राशिद खान के साथ जानें कौन-कौन हैं शामिल ?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share