सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने आईपीएल 2025 में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के लिए अप्रभावी गेंदबाजी और पिच की बदलती परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराया. शुक्रवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 रन से हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. उनादकट ने मैच के बाद प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में कहा-
ADVERTISEMENT
आईपीएल में खेलने के अपने अनुभव से मैं कह सकता हूं कि किसी टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए उसके गेंदबाजी विभाग में तीन या चार ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए, जो लगातार बेहतर प्रदर्शन करें. इस बार हमारी टीम में इसकी कमी दिखी. हमारे अगर दो गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे तो बाकी तीन उनका सहयोग नहीं कर रहे थे.
RCB vs CSK के मैच को लेकर आई बुरी खबर, ड्रेसिंग रूम में बैठे रह सकते हैं विराट कोहली-एमएस धोनी, जानें पूरा मामला
हैदराबाद की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर को रोकने में फ्लॉप रहा, जिसने छह विकेट पर 224 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. उनादकट पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट लेने में सफल रहे. उन्होंने कहा-
जैसे हम पार्टनरशिप को बल्लेबाजी से जोड़कर देखते हैं, मुझे लगता है कि यह गेंदबाजी में भी वैसा ही है, क्योंकि जब आप दोनों छोर से अच्छी गेंदबाजी नहीं करते हैं तो इससे दूसरे खिलाड़ी पर बेमतलब ही दबाव बनता है. इससे आपकी रणनीति बदल जाती है.इसलिए टूर्नामेंट में हमारे खराब प्रदर्शन के लिए हमारे बॉलिंग डिपार्टमेंट को जिम्मेदारी लेनी होगी. सनराइजर्स की टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी और इसमें उसके बल्लेबाजों का योगदान अहम रहा था, जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से नए मानदंड स्थापित किए थे लेकिन इस बार उसके बल्लेबाज वह कमाल नहीं दिखा पाए.
उनादकट ने कहा-
पिछले साल हमने चार या पांच मैचों में 200 से अधिक का स्कोर बनाया था और इससे हमें एहसास हुआ कि हमने एक स्टैंटर्ड स्थापित किया है, लेकिन यह हमेशा आदर्श नहीं हो सकता.बाकी टीमें और बल्लेबाज अब बेहतर रणनीति बना रहे हैं और गेंदबाज भी नई रणनीतियों के साथ आ रहे हैं.
उन्होंने कहा-
पिचें भी एक बड़ी भूमिका निभा रही हैं. पिछले साल काफी सपाट पिचें थीं, जबकि इस बार अधिक मुश्किल पिचें हैं. यही कारण है कि हम वही लय बरकरार नहीं रख पाए.
ADVERTISEMENT