'क्या वह फिट भी है?' एमएस धोनी के फ्यूचर को लेकर सुरेश रैना की लाइव शो में बहस, देखें Video

Heated debate on MS Dhoni’s fitness in IPL 2025: एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 में अपने बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव किए. जिस पर काफी सवाल खड़े हुए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

सुरेश रैना और एमएस धोनी

Story Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स प्‍लेऑफ्स से पहले ही बाहर हो गई थीं.

चेन्‍नई ने 14 मे से 10 मुकाबले गंवा दिए थे.

एमएस धोनी को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं.

IPL 2025: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स गुजरात टाइटंस के खिलाफ 83 रन से जीत के साथ ही आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है. एमएस धोनी  की टीम ने इन सीजन के अपने आखिरी मैच में शानदार  जीत  हासिल की. हालांकि इस पूरे सीजन में चेन्‍नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा. 14 मैचों में टीम सिर्फ चार ही मैच जीत पाई और 10 मुकाबले गंवा दिए. टीम के इस प्रदर्शन के कारण धोनी पर भी काफी सवाल खड़े हुए. यहां तक कि उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठे. अब उनके फ्यूचर को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा के बीच प्री मैच शो में  बहस हो गई.

मोहम्‍मद शमी की खराब फॉर्म पर हेड कोच ने तोड़ी चुप्‍पी, चोट से शानदार वापसी ना कर पाने पर बोले- पिछले 18 महीने में खेल तेजी से आगे बढ़ गया और वह...

इनके अलावा शो में आरपी सिंह और संजय बांगर भी थे. जहां आकाश चोपड़ा  और बांगर का  मानना था कि धोनी को संन्‍यास ले लेना चाहिए, वहीं रैना और आरपी इसके खिलाफ थे और फिर देखते ही देखते इस मुद्दे पर बहस गरमा गई. 

धोनी के फ्यूचर पर बहस

धोनी ने इस सीजन अपने बैटिंग ऑर्डर में भी काफी बदलाव किए. कभी वह नंबर 8 पर बैटिंग के लिए आए तो कभी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को अपने ऊपर तरजीह दी. रैना और आरपी सिंह का मानना है कि धोनी का यह फैसला दूसरे प्‍लेयर्स को भी पनपने का मौका देने के लिए उठाया गया था. वहीं चोपड़ा और बांगर ने धोनी की फिटनेस पर भी सवाल उठाए. आकाश चोपड़ा ने सवाल किया कि अगर एमएस धोनी अनकैप्ड भारतीय नहीं होते तो क्या वह इस साल चेन्‍नई की टीम का हिस्सा होते, जिसके जबाव में रैना ने कहा कि बिल्कुल, वह 18 साल से टीम के साथ हैं. अब भी वह सबसे ज्‍यादा छक्के लगाते हैं. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रैना ने आगे पूछा कि मुद्दा यह है कि वह नंबर 7, नंबर 8 या नंबर 9 पर क्यों बल्लेबाजी कर रहे है. आपकी टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रही है, समस्याएं टॉप ऑर्डर से आ रही हैं, क्या इतने बड़े खिलाड़ी को ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए? क्या वह फिट भी है या नहीं?


इसके जवाब में सुरेश रैना ने कहा-

उन्हें लगता है कि वे अंतिम चार ओवरों में ज़्यादा सहज हैं. वे 44 साल की उम्र में भी विकेटकीपिंग करते हुए फिट हैं. उन्होंने बीच में एक इंटरव्यू दिया.जिसमें उन्होंने कहा कि वर्ल्‍ड कप (टी20) के लिए टीम बनाई जा रही है, इसलिए वे शिवम दुबे जैसे अन्य खिलाड़ियों को ज्‍यादा मौके देना चाहते हैं.

इसी बीच आरपी सिंह ने कहा-

घुटने की सर्जरी के बाद उन्हें समय तो लगेगा ही. हर खिलाड़ी को समय लगता है. वह 20 साल से कीपिंग कर रहे हैं और खुद को मैनेज कर रहे हैं. रैना का भी घुटने का ऑपरेशन हुआ था. उन्होंने कुछ समय तक खुद को मैनेज किया और आखिरकार ठीक हो गए. 

इस डिबेट ने बांगर ने इस बात पर भी जोर दिया कि टीम में धोनी की मौजूदगी ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को लीडर के रूप में उभरने का मौका नहीं दे रही है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share