आईपीएल 2025 सीजन में करो या मरो के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. मुंबई के लिए अहम मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने जहां 73 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं नमन धीर ने अंत में आठ गेंद में दो चौके और दो छक्के से 24 रन बनाए. जिससे मुंबई ने 180 रन बनाने के बाद दिल्ली को 121 पर रोक दिया और उनकी टीम आईपीएल से बाहर हो गई.
ADVERTISEMENT
जडेजा ने किसे बताया मैच विनर
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने जब प्लेऑफ में जगह बना ली तो भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा,
वो (सूर्यकुमार) जानते थे कि उनको क्या करना है. लेकिन उन्होंने अंत में खुद को बहुत अधिक छोड़ दिया था. मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव ने असाधारण पारी खेली लेकिन नमन धीर ने वास्तव में मैच बदल दिया.
नमन धीर ने मुकेश कुमार के मैच के अंत में 19वें ओवर में दो चौके और इतने ही छक्के से कुल 27 रन बटोरे. जिससे मुंबई की टीम ने रफ्तार पकड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के सामने 180 रन का टोटल खड़ा किया. जडेजा ने आगे कहा,
19वें ओवर में सूर्यकुमार को स्ट्राइक मिलने से पहले ही नमन ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार आखिरी ओवर में हावी हो गए. गेंदबाजों के पास इन दोनों का कोई जवाब नहीं था. आखिरी दो ओवर में 48 रन बनाना ही सब कुछ बताता है. ये वही पल था, जहां से पूरा मैच पलट गया.
आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची ये चार टीमें
दिल्ली कैपिटल्स के सामने जैसे ही मुंबई ने अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान में जीत हासिल की. इसके साथ ही आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ़ में जाने वाली चार टीमें तय हो गईं. जिसमें गुजरात, आरसीबी, पंजाब के बाद अब मुंबई इंडियंस ने भी जगह बना ली हैं. हालांकि अभी तक किसी भी टीम के लीग स्टेज के मुकाबले तय नहीं हुए हैं तो टीमों के स्थान निश्चित नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT