सूर्यकुमार यादव का मैच के बाद बड़ा खुलासा, कहा- मैदान पर कोई ऐसा था जिसके लिए मुझे हर हाल में मैच जीतना था

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि, मेरी पत्नी मुंबई से मैच देखने यहां आई थी. ऐसे में मुझे ये मैच हर हाल में जीतना था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते सूर्यकुमार यादव

Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने बड़ा खुलासा किया है

सूर्य ने कहा कि मुझे ये मैच अपनी पत्नी के लिए जीतना था

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है. मुंबई इंडियंस के लिए जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे जिन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. रोहित शर्मा ने 46 गेंदों पर 70 रन ठोके. रोहित ने 3 छक्के और 8 चौके लगाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों पर 40 रन ठोके. सूर्य ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 143 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई ने 15.4 ओवरों में 3 विकेट गंवा 146 रन ठोके. 

SRH के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले हार्दिक पंड्या ने महेला जयवर्धने के साथ की बहस, VIDEO ने फैंस के बीच मचाया हड़कंप

अपनी पत्नी के लिए मुझे मैच जीतना था: सूर्य

मैच के बाद सूर्यकुमार ने बड़ा खुलासा किया और अपनी पत्नी को लेकर कहा कि, वह मुंबई से आई हैं, इसलिए मुझे और क्या चाहिए, वह यहां थीं, इसलिए हमें जीतना ही था. मुझे लगता है कि पॉजिटिव होना बहुत जरूरी था, क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे और हमें अपनी लय को जारी रखना था, लगातार चार गेम जीतना एक शानदार एहसास है. (रोहित की शानदार बल्लेबाजी पर) उन्होंने मेरा काम वाकई आसान कर दिया, मुझे बस अच्छी गति से बल्लेबाजी करनी थी और उनका रन बनाना टीम के लिए वाकई शानदार संकेत है. आप नेट्स में स्वीप का अभ्यास करते रहें, मैं खेल में भी इसे जारी रखना चाहता हूं और मैं इससे वाकई खुश हूं.

मैच की बात करें तो, हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने SRH की नैया की नैया बचाई और 99 रनों की अहम साझेदारी की. दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने 44 गेंदों पर 71 रन बनाए, जबकि अभिनव ने 43 रन बनाए, जिससे हैदराबाद ने पहली पारी में 143 रन बनाए. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट चटकाते हुए शानदार गेंदबाजी की.

दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 70 रनों की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने इस फॉर्मेट में 12,000 रन पूरे किए और विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए. 37 साल का यह खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले क्रिकेटर भी बन गए. दिलचस्प बात यह है कि नौ साल में यह पहली बार था जब रोहित ने लीग में लगातार दो अर्धशतक बनाए.

रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, जो अब तक मुंबई का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया वो हिटमैन ने कर दिखाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share