'टेंशन तो ऑक्‍शन में ही खत्‍म हो गई थी', पुराने कमेंट को लेकर पंजाब किंग्‍स ने ऋषभ पंत को किया ट्रोल

पंजाब किंग्‍स ने लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज किया. श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत

Highlights:

पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया.

ऋषभ पंत पंजाब के खिलाफ दो रन ही बना पाए.

पंजाब ने ऋषभ पंत को ट्रोल किया.

पंजाब किंग्‍स ने लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज किया. श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर में मात देने के बाद पंजाब ने ऋषभ पंत को ट्रोल कर दिया. पंजाब ने लखनऊ के कप्‍तान को एक इंटरव्‍यू के दौरान किए गए कप्‍तान की याद दिलाई. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स को हार के बाद लगा एक और झटका, मैच विनर गेंदबाज की वापसी टली, चोट पर आई बड़ी अपडेट

पंत को इस साल जनवरी में लखनऊ ने कप्तान बनाया था और आधिकारिक घोषणा के दौरान उन्होंने बताया कि आईपीएल मेगा ऑक्‍शन  के दौरान वह अंदर से कैसे तनाव महसूस कर रहे थे, क्‍योंकि उन्‍हें डर था कि पंजाब किंग्‍स उन्हें साइन करने के लिए सफल बोली लगा सकती है,क्‍योंकि पंजाब के पर्स में  110.5 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी राशि थी.  हालांकि जब पंजाब ने श्रेयस अय्यर को साइन करने के लिए 26.75 करोड़ रुपये खर्च किए तो उन्हें राहत मिली. पंत ने हंसते हुए  स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था-

अंदर मुझे केवल एक ही चिंता थी.वह थी पंजाब (किंग्स).

दूसरा सबसे बड़ा 82 करोड़ रुपये (83 करोड़ रुपये) था और पंजाब के पास 112 करोड़ रुपये (110.5 करोड़ रुपये) थे.जब श्रेयस शुरुआत में पंजाब गए तो मुझे लगा कि मैं लखनऊ में जा सकता हूं.मुझे लगा कि संभावना हो सकती है,लेकिन नीलामी के बारे में आप कभी नहीं जानते.कुछ चीजों के लिए आपको बस इंतजार करना होता है और देखना होता है.इसलिए मैंने भी अपनी उंगलियां क्रॉस कर लीं. 

पंजाब ने किया ट्रोल

हालांकि पंत ने लखनऊ कप्तान के रूप में अपने पहले तीन मैचों में से दो मैच गंवा दिए हैं. इतना ही नहीं वह बल्‍ले से भी फ्लॉप रहे. तीन पारियों में पंत महज 17 रन ही बना पाए. जिसमें पहले मैच में वह डक हो गए थे.  पंजाब के खिलाफ वह महज दो रन ही बना पाए. इसके बाद पंजाब किंग्‍स ने अपने कप्तान अय्यर की एक क्लिप के साथ एक्स पर पोस्ट किया और लिखा- 


तनाव तो ऑक्‍शन में ही खत्म हो गया था. 

पंजाब के हाथों 8 विकेट से हारने के बाद लखनऊ के कप्‍तान पंत फ्रेंचाइज मालिक संजीव गोयनका के साथ बातचीत करते हुए नजर आए. लखनऊ की टीम इस हार के बाद पॉइंट टेबल में छठे स्‍थान पर पहुंच गई है. अब उसका अगला मुकाबला पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share