BCCI ने ऑस्ट्रेलियाई यूट्यूब चैनल से हटवाए IPL से जुड़े सभी वीडियो, भेजा था लीगल नोटिस, जानिए पूरी कहानी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के एक मशहूर पॉडकास्ट चैनल से आईपीएल से जुड़े सभी वीडियो हटवा दिए हैं. दी ग्रेड क्रिकेटर नाम के चैनल से कहा गया कि वे आईपीएल 2025 की कवरेज से जुड़े सभी वीडियोज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटा दें

Profile

SportsTak

अपडेट:

Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli (R) plays a shot as Delhi Capitals' wicketkeeper KL Rahul watches during the Indian Premier League (IPL)

Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli (R) plays a shot as Delhi Capitals' wicketkeeper KL Rahul watches during the Indian Premier League (IPL)

Highlights:

बीसीसीआई ने मीडिया एडवायजरी के उल्लंघन का हवाला देते हुए कानूनी नोटिस भेजा.

दी ग्रेड क्रिकेटर ने बताया कि 26 अप्रैल को उन्हें लीगल नोटिस मिला था.

दी ग्रेड क्रिकेटर रोचक अंदाज में क्रिकेट कवरेज के लिए जाने जाते हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के एक मशहूर पॉडकास्ट चैनल से आईपीएल से जुड़े सभी वीडियो हटवा दिए हैं. दी ग्रेड क्रिकेटर नाम के चैनल से कहा गया कि वे आईपीएल 2025 की कवरेज से जुड़े सभी वीडियोज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटा दें. इस बारे में बीसीसीआई ने लीगल लेटर भेजा था. चैनल चलाने वाले सैम पैरी और इयान हिगिंस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को उन्हें बीसीसीआई और आईपीएल की ओर से भेजा गया लीगल नोटिस मिला था. 

पैरी ने 28 अप्रैल को पॉडकास्ट में कहा, आप लोगों ने शायद ध्यान दिया होगा कि इस साल के क्रिकेट टूर्नामेंट की कवरेज से जुड़ा हमारा हरेक वीडियो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स और एक्स से हटा दिया गया है. यह हमने खुद किया है. हमारे साथ किसी ने नहीं किया. हमने इन वीडियो को हटाया है. ऑस्ट्रेलियाई टाइम के हिसाब से शनिवार शाम को हमें इस सीजन के क्रिकेट टूर्नामेंट के हमारे कंटेंट को लेकर एक बहुत ही विनम्रता भरा कानूनी नोटिस मिला. 

'Sydney Morning Herald' की रिपोर्ट के अनुसार, कानूनी नोटिस में दावा किया गया था कि ग्रेड क्रिकेटर के आईपीएल वीडियोज में टूर्नामेंट की फोटो इस्तेमाल की गई और बीसीसीआई को लगता है कि इन्हें संपादकीय काम की बजाए कमर्शियली काम में लिया गया. आईपीएल की तरफ से जो मीडिया एडवायजरी भेजी जाती है कि उसमें साफ कर दिया जाता है कि ऑडियो और वीडियो केवल संपादकीय काम के लिए ही हैं.

क्या कहती है आईपीएल मीडिया एडवायजरी

 

आईपीएल मीडिया एडवायजरी के अनुसार, ‘मीडिया को संपादकीय उपयोग के लिए अपनी संबंधित वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रेस कांफ्रेंस वीडियो/ऑडियो का उपयोग करने की अनुमति है. प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो/ऑडियो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड नहीं किया जा सकता है.’


दी ग्रेड क्रिकेटर चैनल पर हर सुबह 'The Big IPL Breakfast' नाम का शो होता है. अब इसका नाम भी बदला जा रहा है. पैरी ने कहा कि इस शो का नया नाम दी बिग क्रिकेट टूर्नामेंट ब्रेकफास्ट हो सकता है. पैरी और उनके साथी हिगिंस इस सप्ताह लाइव शो के लिए भारत आने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share