आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट किया. उन्हें 19वें ओवर की आखिरी गेंद से ठीक पहले बाहर बुला लिया गया. तिलक वर्मा चौथे बल्लेबाज हैं जो आईपीएल में रिटायर्ड आउट हुए हैं. उन्हें जब रिटायर्ड आउट किया गया तब उनका स्कोर 23 गेंद में 25 रन था. वे बस दो चौके लगा सके. हालांकि उन्हें बाहर बुलाने के बाद भी मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और लखनऊ से उसे 12 रन से हार झेलनी पड़ी. उसे 204 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी के बावजूद टीम पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी.
ADVERTISEMENT
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के नतीजे के बाद तिलक को रिटायर्ड आउट करने के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'हमें बड़े शॉट्स चाहिए थे. उससे शॉट नहीं लग रहे थे. क्रिकेट में इस तरह के कुछ दिन आते हैं जहां आप कोशिश करते हैं लेकिन बात नहीं बन पाती. मुझे लगता है कि यह फैसला खुद ही बताता है कि हमने ऐसा क्यों किया.' तिलक को रिटायर्ड आउट करने का फैसला 19वें ओवर में तब लिया गया तब पांच गेंद हो चुकी थी और बाउंड्री नहीं आ रही थी. शार्दुल ठाकुर तब ओवर करा रहे थे. उन्होंने पहली पांच गेंद पर केवल पांच रन दिए. ये सभी रन सिंगल के जरिए आए थे. हार्दिक और तिलक दोनों ही उनकी गेंदों पर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए. इसके बाद मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने तिलक को बुला लिया.
तिलक वर्मा को बैटिंग में क्या हुआ
तिलक नौवें ओवर में नमन धीर के आउट होने पर बैटिंग के लिए आए थे. मगर वे लखनऊ के सामने रन जुटाने में नाकाम रहे. सूर्यकुमार यादव के साथ उनकी 66 रन की साझेदारी हुई लेकिन इसमें तिलक का योगदान केवल 17 रन का रहा. इससे पहले पिछले मुकाबले में भी वे तेजी से रन नहीं जुटा पाए थे.
हार्दिक ने मुंबई की हार पर क्या कहा
वहीं हार्दिक ने इस सीजन तीसरी हार के बाद कहा कि उनकी टीम को अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. चीजों को सिंपल रखने की जरूरत है. अच्छे फैसले करने होंगे और बॉलिंग में स्मार्ट होना पड़ेगा. साथ ही बैटिंग में मौके निकालने पड़ेंगे. आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट है जहां दो जीत के बाद लय हासिल हो जाती है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT