IPL 2025: रिटायर्ड आउट होने वाले तिलक वर्मा पर सामने आई नई कहानी, LSG vs MI मैच से रहने वाले थे बाहर

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर दिया गया था. मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जब पिछड़ रही थी तब इस बल्लेबाज को बाहर बुला लिया गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

तिलक वर्मा

Highlights:

तिलक वर्मा आईपीएल में रिटायर्ड आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज हैं.

तिलक वर्मा जब 23 गेंद में 25 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्हें रिटायर्ड आउट किया गया.

मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रन से मात दी थी.

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर दिया गया था. मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जब पिछड़ रही थी तब इस बल्लेबाज को बाहर बुला लिया गया. हालांकि फायदा नहीं मिला और मुंबई को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. तिलक को रिटायर्ड आउट करने के फैसले की काफी आलोचना हुई. हरभजन सिंह, हनुमा विहारी और मोहम्मद कैफ जैसे नामों ने इस मसले पर मुंबई को घेरा. 

अब सामने आया कि तिलक लखनऊ और मुंबई के बीच मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे. मुकाबले से एक दिन पहले उनकी हथेली में ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी. ऐसे में मुंबई-लखनऊ मैच की सुबह तक उनका खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे थे. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा और तिलक दोनों को मेडिकल स्कैन के लिए भेजा गया था. रोहित को ट्रेनिंग के दौरान घुटने पर गेंद लगी थी. इससे वे चोटिल हो गए थे. बाद में सावधानी बरतते हुए उन्हें आराम दिया गया. तिलक को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाने पर सहमति बनी. 

मुंबई के कोच ने तिलक को रिटायर्ड आउट करने पर क्या कहा

 

तिलक बैटिंग के लिए पांचवें नंबर पर उतरे थे. वह जब 23 गेंद पर 25 रन बना कर खेल रहे थे तब मुंबई की टीम ने उन्हें रिटायर्ड आउट करा दिया. इस फैसले पर मुंबई कोच जयवर्धने ने कहा था कि यह रणनीतिक कदम था. उन्होंने कहा था, 'क्रिकेट में इस तरह की चीजें होती रहती हैं. और उसे बाहर करना अच्छा नहीं था लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा. यह उस समय एक रणनीतिक निर्णय था. मुझे लगता है कि तिलक शुरू में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. हमें उम्मीद थी कि वह तेज गति से रन बनाएगा लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया. मैंने आखिरी कुछ ओवरों तक इस उम्मीद में इंतजार किया कि तिलक तेजी से रन बनाएगा क्योंकि उसने क्रीज पर कुछ समय बिताया था. लेकिन वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था और तब मुझे लगा कि किसी नए खिलाड़ी को उतारना सही होगा.’

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share