कोहली-बुमराह नहीं इस भारतीय सुपरस्टार के साथ खेलना चाहते हैं ट्रेविस हेड, बोले- उनके साथ मजा आएगा

स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बताया कि वे किस एक भारतीय खिलाड़ी के साथ खेलने का सपना रखते हैं. उन्होंने इसके लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे सितारों के नाम नहीं लिए.

Profile

SportsTak

Travis Head

ট্রাভিস হেড

Highlights:

ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2025 में अच्छा आगाज किया था लेकिन इसके बाद से जूझ रहे हैं.

ट्रेविस हेड को आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

ट्रेविस हेड ने पिछले कुछ सालों में आतिशी बैटिंग से सबका ध्यान खींचा है.

स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बताया कि वे किस एक भारतीय खिलाड़ी के साथ खेलने का सपना रखते हैं. उन्होंने इसके लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे सितारों के नाम नहीं लिए. आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हेड भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के साथ खेलना चाहते हैं. उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि वे किस भारतीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई बनाना चाहेंगे और खेलना चाहेंगे. हेड को हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया. वे पिछले सीजन इस टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. हालांकि आईपीएल 2025 में वे अभी संघर्ष कर रहे हैं.

हेड ने CricketNext से बातचीत में कहा, 'रोहित के साथ मैं बैटिंग करना चाहूंगा. उनके साथ मजा आएगा.' रोहित की पहले भी हेड ने तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वह भारतीय टीम के सबसे हॉट खिलाड़ी हैं. हेड ने दी ग्रेड क्रिकेटर नाम के चैनल से बातचीत में कहा था, मुझे रोहित का काम पसंद है. मुझे लगता है कि उन सभी (भारतीय खिलाड़ियों) में उसके पास सर्वाधिक स्टाइल है. वह सबसे ऊपर है, गेंदबाजों का खुलकर सामना करता है. वह खेल और शारीरिक रूप से कमाल का है.

ट्रेविस हेड बनाना चाहते हैं यह रिकॉर्ड

 

हेड ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह करियर के अंत तक चाहेंगे कि सबसे तेज आईपीएल शतक का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाए. उन्होंने बताया कि लगातार छह छक्के लगाना अच्छा होगा मगर वह ऐसा कर नहीं पाएंगे. 

आईपीएल 2025 में जूझ रहे ट्रेविस हेड

 

हेड ने आईपीएल 2025 में अच्छा आगाज किया था लेकिन इसके बाद से जूझ रहे हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 31 गेंद में 67 रन की पारी खेली थी. इसके बाद के चार मैचों में 47, 22, 4 और 8 रन ही बना सके हैं. इस खेल का असर टीम पर भी दिखा है और हैदराबाद चार मैच गंवा चुकी है. उसने पिछले सीजन फाइनल खेला था लेकिन अभी अंक तालिका की सबसे फिसड्डी टीमों में से एक है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share