दिल्ली-मुंबई मैच में फैंस के बीच तगड़ी लड़ाई, महिला ने जड़े थप्पड़ तो आपस में भिड़े कई लोग, VIDEO

मुंबई इंडियंस को जीत मिली और टीम ने दिल्ली को 12 रन से हरा दिया. लेकिन इस दौरान स्टेडियम के भीतर फैंस के बीच जंग हो गई और आपस में कई लोगों के बीच लड़ाई हुई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

दिल्ली- मुंबई मैच के दौरान फैंस की लड़ाई

Story Highlights:

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हरा दिया

लेकिन स्टेडियम में फैंस के बीच लड़ाई हो गई

आईपीएल 2025 में करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं डगआउट में बैठे रोहित शर्मा ने अहम राय दी जिसका नतीजा ये रहा कि अंत में मुंबई इंडियंस की टीम जीत गई. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स पर 12 रन से जीत हासिल की. खिलाड़ी जहां एक दूसरे को मात देने के लिए मैदान पर लड़ रहे थे. वहीं स्टेडियम में बैठे फैंस के बीच भी खूब लड़ाई देखने को मिली जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. 

फैंस के बीच चले लात- घूसे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को पुरुष पर थप्पड़ बरसाते हुए देखा जा सकता है. इस बीच कुछ और लोग आ जाते हैं और सभी के बीच लड़ाई होने लगती है. हालांकि फैंस के बीच ये लड़ाई क्यों हुई, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ फैंस ने अन्य फैंस पर पर्सनल अटैक किया जिसके चलते ये लड़ाई हुई.

मुंबई इंडियंस की जीत के बावजूद मैच की सबसे ज्यादा चर्चा वाली चीज यही थी. फैंस के बीच लड़ाई का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर हर जगह फैल चुका है. 

क्या हुआ दिल्ली- मुंबई मैच में?

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट गंवा 205 रन ठोके. तिलक वर्मा ने 59 रन बनाए. वहीं रयान रिकल्टन और सूर्यकुमार यादव ने भी अहम योगदान दिया. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव, विप्रज निगम ने मिलकर 4 विकेट लिए. इसके जवाब में दिल्ली की ओर से करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रन ठोके. वहीं मुंबई की ओर से कर्ण शर्मा ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए. हालांकि अंत में दिल्ली की ओर से तीन रनआउट ने पूरा खेल पलट दिया. पूरी टीम यहां 19 ओवरों में 193 रन पर ढेर हो गई.

ये भी पढ़ें: 

लखनऊ सुपर जायंट्स बन सकती है टेबल टॉपर, अगर ये हुआ तो शुभमन गिल की टीम का कट जाएगा पत्ता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share