बड़ी खबर: चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुआ सबसे तेज टी20 शतक ठोकने वाला भारतीय, इस खिलाड़ी की ली जगह

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के बीच स्क्वॉड में बदलाव किया है. अब टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने वाला भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम में शामिल हो गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के बीच में आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को लिया था.

IPL 2025 के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ और गुरजपनीत सिंह चोटिल होकर बाहर हुए.

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ रेस से बाहर है.

चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वॉड में आईपीएल 2025 के बीच फिर से बदलाव हुआ है. 17 साल के आयुष म्हात्रे और साउथ अफ्रीका के युवा डेवाल्ड ब्रेविस के बाद सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल भी इस टीम का हिस्सा बन गए. उन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलते हुए 28 गेंद में शतक लगाया था. वंश बेदी के बाहर होने के बाद उर्विल को चेन्नई की स्क्वॉड में जगह मिली है. वंश के बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी. इसके चलते वे टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

उर्विल को पिछले दिनों चेन्नई ने ट्रायल्स के लिए बुलाया था. इसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें ले लिया जाएगा. आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उर्विल 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर सीएसके का हिस्सा बने हैं. वंश बेदी को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले चोट लग गई थी. वे उस मैच में खेलने वाले थे लेकिन टखना मुड़ने के बाद बाहर हो गए थे. उर्विल के सीएसके में शामिल होने के आधिकारिक ऐलान से पहले ही एक रिश्तेदार मेहुल पटेल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा, 'भाई का फाइनली सेलेक्शन हो गया.' इसके बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया था.

सीएसके ने आईपीएल 2025 के बीच तीन बदलाव किए हैं और तीनों ही चोटिल खिलाड़ियों की जगह हुए. वंश बेदी से पहले ऋतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह बाहर हुए थे. वंश दिल्ली से आते हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्हें 55 लाख रुपये में चेन्नई ने ऑक्शन में लिया था. 

कौन हैं उर्विल पटेल

 

घरेलू क्रिकेट में गुजरात की तरफ से खेलते हैं. 27 नवंबर 2024 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में  28 गेंद में शतक उड़ाया. इसके जरिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का भारतीय रिकॉर्ड बनाया. इसके छह दिन बाद 36 गेंद में फिर से सेंचुरी उड़ा दी. मगर इस खेल के बाद भी आईपीएल 2025 ऑक्शन में किसी टीम ने दांव नहीं लगाया. 26 साल के उर्विल ने अभी तक 47 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें 26.40 की औसत और 170.38 की स्ट्राइक रेट के साथ 1162 रन बनाए. दो शतक और चार अर्धशतक इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं. आईपीएल में पहले गुजरात टाइटंस के साथ रहे हैं. मगर खेलने का मौका नहीं मिला.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share