वैभव सूर्यवंशी की पुरानी तस्वीर वायरल, 6 साल की उम्र में पिता के साथ धोनी का IPL मैच देखने पहुंचे थे मैदान पर, संजीव गोयनका ने शेयर की पोस्ट

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ शतक ठोक बवाल काट दिया. ये बल्लेबाज आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाला बल्लेबाज बन गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

अपने पिता के साथ मैच देखने वैभव सूर्यवंशी

Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने शतक ठोक इतिहास रच दिया

वैभव की 6 साल की उम्र की तस्वीर वायरल हो रही है

गुजरात के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद वैभव सूर्यवंशी लगातार चर्चा में है. इस खिलाड़ी ने 14 साल की उम्र में ये शतक ठोक इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं ये खिलाड़ी आईपीएल में सबसे युवा उम्र में शतक लगाने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बन गया है. वैभव ने 17 गेंदों पर पहले फिफ्टी पूरी की और फिर 38 गेंदों पर उन्होंने 100 रन ठोक दिए. इस बीच वैभव की 6 साल की उम्र की एक पुरानी तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.

वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र, पढ़ाई, कमाई, बल्ले की कीमत से लेकर खान-पान तक, हैरान कर देंगी ये बातें

पिता के साथ धोनी का मैच देखने गए थे वैभव

वैभव की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर में उनकी उम्र 6 साल है और वो अपने पिता की गोद में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का मैच देख रहे थे. इस मैच में एमएस धोनी खेल रहे थे. वैभव को इस दौरान राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की जर्सी में भी देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने अपनी गाल पर RPS भी पेंट करवाया हुआ था. 

संजीव गोयनका ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा कि, पिछली रात वैभव की पारी देख मैं हैरान रह गया. लेकिन अब मुझे वैभव की ये 6 साल उम्र की तस्वीर मिली है. इस दौरान वो मेरी टीम का सपोर्ट कर रहे थे. मैं वैभव को धन्यवाद कहना चाहता हूं. उसे ढेर सारी शुभकामनाएं.

वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने साल 2025 की मेगा नीलामी में 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ही वैभव ने डेब्यू किया. उन्होंने मैच की पहली गेंद पर ही छक्का ठोक दिया. इस बल्लेबाज ने 20 गेंदों पर 34 रन ठोके थे. वहीं अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वैभव ने सिर्फ 16 रन बनाए. लेकिन इसके बाद गुजरात के मुकाबले में तूफान आ गया. वैभव ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 166 रन की साझेदारी की.  वैभव ने अपनी पारी में कुल 11 छक्के लगाए. वैभव हालांकि 38 गेंद पर 101 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share