CSK के लिए डेब्यू करने वाला था 22 साल का तूफानी बल्लेबाज, मैच से ठीक पहले टूटा सपना और दीपक हुड्डा की हो गई एंट्री, टीम शीट वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन यह उसकी नौवीं शिकस्त रही. प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई पहली बार एक सीजन में आरसीबी से दो मुकाबले हारी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती चेन्नई सुपर किंग्स

Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर है.

चेन्नई सुपर किंग्स आगामी सीजन को देखते हुए युवा चेहरों को आजमा रही है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयुष म्हात्रे और शेख राशिद जैसे युवाओं ने इस सीजन डेब्यू किया.

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन यह उसकी नौवीं शिकस्त रही. प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई पहली बार एक सीजन में आरसीबी से दो मुकाबले हारी है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स एक युवा खिलाड़ी को डेब्यू कराने वाली थी लेकिन मैच शुरू होने से ठीक पहले इस योजना पर पानी फिर गया. फिर दीपक हुड्डा को ऐनवक्त पर प्लेइंग इलेवन में लिया गया. चेन्नई की टीम शीट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके जरिए यह जानकारी सामने आई है.

समझा जाता है कि आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु में चेन्नई ने युवा खिलाड़ी वंश बेदी को खिलाने का फैसला किया था. दिल्ली से आने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज का इससे आईपीएल में डेब्यू होता. मगर वंश बेदी टखना मुड़ा बैठे. इसके चलते मैच से बाहर हो गए. उनका नाम सीएसके की प्लेइंग इलेवन में छठे नंबर पर लिखा गया था. जब वे चोटिल हो गए तो उनकी जगह दीपक हुड्डा प्लेइंग इलेवन में आए.

ये भी पढ़ें: '...वर्ल्ड कप में भारत के विरोधियों की हो रही चिंता', चेन्नई सुपर किंग्स के कोच ने इन दो बल्लेबाजों को लेकर दुनियाभर की टीमों को दी चेतावनी

चेन्नई की टीम शीट की फोटो वायरल

 

बेदी के नाम को काटकर पेन से हुड्डा का नाम लिखा गया. इसमें उनका केवल सरनेम और जर्सी का 37 नंबर लिखा. चेन्नई की जो टीम शीट सोशल मीडिया पर डाली गई है उसमें हुड्डा का नाम पहले प्लेइंग इलेवन तो दूर इंपैक्ट प्लेयर्स में भी नहीं था. दिलचस्प बात है कि आईपीएल की ओर से चेन्नई और आरसीबी दोनों टीमों की टीम शीट शेयर नहीं की गई जबकि बाकी सब मैचों में ऐसा होता रहा है.

कौन हैं वंश बेदी

 

22 साल के वंश बेदी पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के जरिए सुर्खियों में आए थे. उन्होंने पुरानी दिल्ली 6 की ओर से खेलते हुए आठ पारियों में 185 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए थे. वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 14वें नंबर पर रहे थे. ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ मैच में बेदी ने 41 गेंद में 96 रन की पारी खेली जिसमें 11 छक्के और चार चौके शामिल रहे थे. उन्होंने सीनियर लेवल पर अभी तक एक टी20 मुकाबला दिल्ली के लिए खेला है जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में था. इसमें उनकी बैटिंग नहीं आई थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share