ऑटो ड्राइवर का बेटा, एमए की कर रहा पढ़ाई, अब चेन्नई सुपर किंग्स को हिलाया, मुंबई इंडियंस ने केरल से ढूंढ़ निकाला IPL का नया कोहिनूर

मुंबई इंडियंस की पहचान रही है कि उसने स्काउटिंग के जरिए आईपीएल में कई सितारों को लॉन्च किया है. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या जैसे नाम बड़े उदाहरण हैं. अब आईपीएल 2025 के जरिए मुंबई ने एक नए हीरे को लॉन्च कर दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विग्नेश पुथुर (बाएं से दूसरे) चाइनामैन बॉलर हैं.

Story Highlights:

विग्नेश पुथुर ने आईपीएल डेब्यू में पहले ही ओवर में विकेट लिया.

मुंबई इंडियंस ने विग्नेश पुथुर को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था.

23 साल के विग्नेश पुथुर केरल के मलाप्पुरम जिले के रहने वाले हैं.

मुंबई इंडियंस की पहचान रही है कि उसने स्काउटिंग के जरिए आईपीएल में कई सितारों को लॉन्च किया है. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या जैसे नाम बड़े उदाहरण हैं. अब आईपीएल 2025 के जरिए मुंबई ने एक नए हीरे को लॉन्च कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से उसने केरल के स्पिनर विग्नेश पुथुर को डेब्यू कराया. यह खिलाड़ी बाएं हाथ का कलाई का स्पिनर है यानी चाइनामैन बॉलर. अभी तक पुथुर केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में नहीं खेल पाएं हैं लेकिन आईपीएल में मुंबई के लिए डेब्यू कर लिया. उन्हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में मुंबई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लिया था.

23 साल के पुथुर केरल के मलाप्पुरम जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता सुनील कुमार ऑटो ड्राइवर हैं जबकि मां केपी बिंदू गृहणी हैं. विग्नेश करियर के शुरुआती दिनों में मीडियम पेसर थे. लेकिन स्थानीय क्रिकेटर मोहम्मद शरीफ ने उनसे लेग स्पिन कराने को कहा. इसके बाद वह थ्रिसुर चले गए और वहां से उनके क्रिकेट करियर को नई राह मिली. यहां पर वे सेंट थॉमस कॉलेज की ओर से केरल कॉलेज प्रीमियर टी20 लीग में खेले. इसके बाद केरल क्रिकेट क्लब में एलेप्पी रिपल्स टीम में चुने गए. इस टीम की कप्तानी आरसीबी में शामिल रहे मोहम्मज अजहरुद्दीन ने की थी. एलेुप्पी के लिए उन्हें तीन मैच खेलने को मिले और इनमें उन्होंने दो विकेट लिए. विग्नेश केरल की ओर से केवल अंडर-14 और अंडर-19 लेवल पर ही खेले हैं. वे तमिलनाडु प्रीमियर लीग का हिस्सा भी रहे हैं.

विग्नेश पुथुर ने मुंबई से जुड़ने पर क्या कहा

 

विग्नेश अभी पीटीएम गवर्नमेंट कॉलेज से साहित्य में एमए कर रहे हैं. क्रिकेट के साथ ही वे पढ़ाई पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में मुंबई में चुने जाने के बारे में MyKhel Malayalam से बातचीत में कहा था, 'मैं घर पर बैठकर ऑक्शन देख रहा था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेगा ऑक्शन में लिया जाएगा. आईपीएल में खेलना मेरा सपना था. रोहित (शर्मा) और हार्दिक (पंड्या) हमेशा से एमआई टीम में मेरे पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं. मुझे इन सुपरस्टार्स के साथ खेलने की काफी खुशी है.' 

विग्नेश पुथुर ने किन बल्लेबाजों को किया आउट

 

विग्नेश ने आईपीएल डेब्यू में कमाल की बॉलिंग करते हुए पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट लिया. इसके बाद शिवम दुबे का शिकार किया. फिर उन्होंने दीपक हुड्डा को भी चलता किया. इस तरह तीन ओवर में ही तीन बड़े शिकार किए. इससे मुंबई की टीम मैच में वापसी करने में सफल रही.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share