आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी की टीम दिल्ली कैपिटल्स से इस सीजन अपने घर में मिलने वाली हार का बदला लेनी दिल्ली के घरेलू मैदान पर आई. आरसीबी के सामने दिल्ली ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए. इसके बाद विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो वह विकेटकीपर केएल राहुल से उलझते नजर आए और दोनों के बीच तीखी बातचीत होती नजर आई. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
कोहली और राहुल में हुई बहस
दरअसल, दिल्ली के अरुण जेलती मैदान में आरसीबी जब 163 रनों का चेज कर रही थी. इस दौरान विराट कोहली अकेले आरसीबी को जब जीत की तरफ लेकर जा रहे थे. तभी स्ट्रैटिजिक टाइम आउट के दौरान विराट कोहली केएल राहुल से तीखी बातचीत करते नजर आए. कोहली और राहुल के बीच जब मैच के दौरान बहस हो रही थी तो अंपायर भी बीच में नहीं आए. कोहली गुस्से में नजर आए और राहुल उनको बराबर जवाब दे रहे थे. फिर कोहली पीछे हते और गेंद खेलने के लिए खुद को तैयार करते नजर आए. कोहली और राहुल के बीच की यही घटना अब सामने आई है.
जीत की तरफ बढ़ती आरसीबी
वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के 39 गेंद में तीन चौके से सबसे अधिक 41 रन केएल राहुल ने बनाए. जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 34 रन की पारी खेली. जिससे दिल्ली ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 162 रन बनाए. आरसीबी के लिए सबसे अधिक तीन विकेट भुवनेश्वर कुमार ने बनाए. इसके जवाब में खबर लिखे जाने आरसीबी ने 16 ओवर में तीन विकेट पर 125 रन बना लिए थे. उसे 24 गेंद में 38 रन चाहिए थे और कोहली 49 रन जबकि क्रूणाल पंड्या 56 रन बनाकर खेल रहे थे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT