RCB में एंट्री करते हैं विराट कोहली ने खोला राज, बताया- क्यों सोशल मीडिया पर अब पहले की तरह नहीं डालते अपनी उपलब्धियां

विराट कोहली ने कहा कि अब उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन से कोई फर्क नहीं पड़ता. कोहली ने बताया कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से होना चाहिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आरसीबी में शामिल होने के दौरान विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने सोशल मीडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है

विराट ने कहा कि अब उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ भी डालना पसंद नहीं

विराट कोहली आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ गए हैं. कोहली ने इस बीच अपने भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इससे पहले रिपोर्ट्स थीं कि विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं. लेकिन पूर्व कप्तान ने साफ कर दिया कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं. टीम इंडिया ने दुबई में पिछले हफ्ते ही चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम की थी.

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल अब ये है कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका में साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. लेकिन उन्हें अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखनी होगी. विराट की फिटनेस का आज भी कोई जवाब नहीं है. ऐसे में आईपीएल 2025 से ठीक पहले कोहली ने कहा है कि उनका प्यार अब पूरी तरह इस खेल के लिए है.

विराट कोहली ने आरसीबी के बेंगलुरु इवेंट में कहा कि, मैं अपनी उपलब्धियाों के लिए अब नहीं खेलता हूं. मैं सिर्फ खेल का मजा लेने के लिए खेलता हूं. 

विराट के ब्रैंड प्रमोशन से खिलाड़ी हैं निराश

विराट कोहली ने अब साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया उनकी जिंदगी में अब ज्यादा मायने नहीं रखता है. बता दें कि कोहली अब सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़ी कुछ चीज नहीं डालते हैं. बस वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्रैंड प्रमोशन करते हैं. विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. विराट दुनिया के टॉप एथलीट्स में आते हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ऐसा लग रहा था कि कोहली कोई खुद की तस्वीर डालेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने खुद से या टीम से जुड़ी कोई फोटो नहीं डाली. 

विराट कोहली ने इस इवेंट में आगे कहा कि, मुझे अब सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करना सही नहीं लगता. मैं अब फैंस और रिएक्शन्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तभी करना चाहिए अगर आपको इसकी कुछ जरूरत है. 
 

ये भी पढ़ें: 

'CSK जैसी बड़ी फ्रेंचाइज सिर्फ एक आदमी की बदौलत चल रही है', IPL 2025 से ठीक पहले धोनी की टीम के पूर्व साथी का बड़ा बयान

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर को 20 साल पहले बोला था आई लव यू, अब आईपीएल में हुई मुलाकात, LSG ने ढूंढ निकाली ये स्पेशल महिला फैन

    यह न्यूज़ भी देखें