विराट कोहली का 18 तारीख को हो गया बुरा हाल, 17 साल बाद भी नहीं बदली किस्मत, चौंका देगा यह संयोग

विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में भी खेल रहे थे और अब 2025 में भी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पहले सीजन से खेल रहे इस सुपरस्टार क्रिकेटर के लिए लेकिन 18 अप्रैल की तारीख यादगार नहीं रही.

Profile

SportsTak

Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli in frame

Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli in frame

Highlights:

विराट कोहली 2008 से आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं.

विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली आईपीएल इतिहास के पहले मुकाबले में भी खेले थे.

विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में भी खेल रहे थे और अब 2025 में भी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पहले सीजन से खेल रहे इस सुपरस्टार क्रिकेटर के लिए लेकिन 18 अप्रैल की तारीख यादगार नहीं रही. 17 साल पहले जब आईपीएल का पहला मुकाबला खेला गया था उसमें विराट कोहली खेले थे और लेकिन केवल एक रन बना सके. अब 2025 में फिर से उन्हें 18 अप्रैल को खेलने को मिला. इस बार पंजाब किंग्स के खिलाफ. संयोग देखिए कि वे फिर से एक रन ही बना पाए. इस तरह 17 साल की अवधि में दो अलग-अलग मैच और दोनों में ही रन नहीं बने.

2008 में आईपीएल इतिहास का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु के बीच खेला गया था. इसमें कोहली तीसरे नंबर पर खेलने उतरे थे और पांच गेंद खेलने के बाद अशोक डिंडा ने उन्हें बोल्ड कर दिया था. इस मुकाबले में आरसीबी को 140 रन से करारी शिकस्त मिली थी. केकेआर ने ब्रेंडन मैक्कलम के नाबाद 158 रन के दम पर तीन विकेट पर 222 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेल रहे आरसीबी की टीम 15.1 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई थी.

कोहली पंजाब किंग्स के सामने कैसे आउट हुए

 

अब 17 साल बाद एक बार फिर से कोहली 18 अप्रैल को खेलने उतरे. बेंगलुरु के सामने पंजाब किंग्स की टीम रही. इसमें कोहली ओपनिंग करने उतरे. बारिश की वजह से मैच 14-14 ओवर का रह गया. इसमें कोहली और फिल सॉल्ट ओपनिंग करने उतरे थे. अर्शदीप सिंह की गेंद पर कोहली मार्को यानसन को कैच देकर चलते बने. उन्होंने कुल तीन गेंद खेली. 

कोहली का कमाल का आईपीएल रिकॉर्ड

 

कोहली हालांकि आईपीएल के पहले मैच से लेकर अभी तक इस लीग के सबसे कामयाब बल्लेबाज बनकर निकले हैं. वे अभी तक 38.92 की औसत से 8253 रन बना चुके हैं. उनके बाद शिखर धवन का नाम है जो उनसे 1500 रन पीछे हैं. कोहली के नाम आईपीएल में आठ शतक हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share