RCB के कप्तान बनेंगे विराट कोहली? रजत पाटीदार की चोट ने फैंस के बीच बढ़ाई टेंशन, लेकिन ये खिलाड़ी भी रेस में शामिल

रजत पाटीदार को चोट लगी है और वो आईपीएल के बाकी सीजन से बाहर हो सकते हैं. पाटीदार की जगह कोहली को कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन जितेश शर्मा भी इस रेस में हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

रजत पाटीदार चोटिल हो चुके हैं

पाटीदार सीजन से बाहर हुए तो विराट को कप्तानी मिल सकती है

विराट कोहली ने उस वक्त कई भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया जब उन्होंने ये ऐलान किया कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. विराट कोहली अब मैदान पर आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स के लिए मैच खेलते हुए दिखेंगे. आईपीएल के बचे हुए मैचों की शुरुआत 17 मई से होगी. ये मैच आरसीबी और केकेआर के बीच होगा. हालांकि रजत पाटीदार चोटिल हो चुके हैं और कहा जा रहा है कि विराट कोहली फिर से कप्तान बन सकते हैं. लेकिन ये बेहद मुश्किल लग रहा है. 

'प्लीज ऐसा मत करना', आईपीएल 2025 के बाकी मैचों को लेकर सुनील गावस्कर की BCCI से खास गुजारिश

कोहली को मिल सकती है कप्तानी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रजत पाटीदार आईपीएल 2025 के बाकी मैच मिस कर सकते हैं. पाटीदार को अंगुली की चोट लगी है.  पाटीदार की चोट का ये भी असर हो सकता है कि उन्हें शायद इंडिया ए की टीम में जगह न मिले. ऐसे में आईपीएल 2025 के बाकी मैचों के लिए आरसीबी की टीम को किसी और खिलाड़ी को कप्तानी का जिम्मा देना होगा. इसमें विराट कोहली सबसे ऊपर हैं. 

हालांकि आरसीबी डायरीज में बात करते हुए जितेश शर्मा ने कहा कि, आरसीबी और लखनऊ का जो 13 मई को मुकाबला होना था उसमें पाटीदार पहले ही चोट के चलते बाहर थे. ऐसे में उस दौरान जितेश शर्मा फ्रेंचाइज की कप्तानी करने वाले थे. 

जितेश ने आगे कहा कि, मेरे लिए ये शानदार मौका है. टीम मुझे एक नई जिम्मेदारी दे रही है. मेरे और मेरे परिवार के लिए ये शानदार चीज है. मैं सिर्फ सही कॉम्बिनेशन के बारे में सोच रहा था. लेकिन अब जब देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार उपलब्ध नहीं है तो उन्हें रिप्लेस करना बड़ी जिम्मेदारी है.

बता दें कि रजत पाटीदार के अलावा आरसीबी की टीम यहां बिना देवदत्त पडिक्कल के खेलेगी. वहीं स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोटिल हो चुके हैं और आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो चुके हैं.

नोवाक जोकोविच से लेकर हैरी केन तक, विराट कोहली के रिटायरमेंट पर दूसरे खेलों के दिग्‍गजों ने जानें क्‍या कहा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share