'कोई कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों ना हो...', चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान, रणनीति को लेकर पांच बार की चैंपियन को जमकर सुनाया

IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लगातार दो मैचों में चेन्‍न्‍ई सुपर किंग्‍स की चेज रणनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि क्रीज पर चाहे कोई भी कितना भी बड़ा क्यों ना हो, आखिर में इतने सारे रनों का पीछा करना एक मुश्किल काम है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आर अश्विन और एमएस धोनी

Story Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा.

चेन्‍नई की चेज रणनीति पर वीरेंद्र सहवाग ने उठाए सवाल.

पूर्व  भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लगातार दो मैचों में चेन्‍न्‍ई सुपर किंग्‍स की चेज रणनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि क्रीज पर चाहे कोई भी कितना भी बड़ा क्यों ना हो, आखिर में इतने सारे रनों का पीछा करना एक मुश्किल काम है. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 183 रनों का पीछा नहीं कर पाने के कारण चेन्नई को आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. सहवाग ने एमएस धोनी की फिनिशिंग की काबिलियत पर भी सवाल उठाए और कहा कि जब कोई धोनी के बारे में बात करता है तो उसे हाल के मैच याद नहीं आते. 


क्रिकबज के अनुसार सहवाग ने कहा- 

दो ओवर में 40 से ज्‍यादा रन बनाना मुश्किल काम है.चाहे कोई खिलाड़ी कितना भी बड़ा क्यों ना हो, यह मुश्किल काम है.आप एक या दो मौकों पर जीत जाते हैं और बस इतना ही मुझे याद है कि धोनी ने एक बार धमाल मचाया था,  जब उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर 24 या 25 रन बनाए थे और एक बार धर्मशाला में उन्होंने इरफान पठान की गेंदों पर 19 या 20 रन बनाए थे.

आप अपने दिमाग में सिर्फ एक या दो मैच याद रख सकते हैं.हाल के कोई भी मैच आपको याद नहीं आते.पिछले पांच सालों से चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 180 से ज्‍यादा का स्कोर चेज नहीं कर पाया है. 

ये भी पढ़ें :- राजस्‍थान रॉयल्‍स को IPL 2025 में पहली जीत दिलाने वाले नीतीश राणा की जगह पर खतरा! 81 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद बोले- राहुल सर से पूछो कि...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई की रणनीतियों से हैरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने पहले कहा था कि उन्हें समझ में नहीं आता कि धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी क्यों कर रहे हैं, लेकिन रविवार को राजस्थान के हाथों हार के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी घुटने की समस्‍या से जूझ रहे हैं आर इसी वजह से उनके बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने की संभावना कम है. कोच ने साफ कर दिया था कि उनकी बैटिंग पोजीशन मैच की स्थिति और उनकी फिटनेस के आधार पर तय की जाएगी. 

ये भी पढ़ें :- विजय शंकर को जडेजा से पहले मिला बैटिंग मौका तो अंबाती रायुडू को लगी मिर्ची, साथी कमेंटेटर ने लिए मजे, कहा - वर्ल्ड कप में तो वो आपसे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share