'अंपायर भी पैसे ले रहे हैं',आउट ना होने के बावजूद पवेलियन लौटने पर सहवाग ने लगाई ईशान किशन को फटकार, बोले- उनके दिमाग...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि ईशान किशन के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे वह आउट ना होने के बावजूद पवेलियन लौट गए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

पवेलियन लौटते ईशान किशन

Highlights:

ईशान किशन मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ एक रन बना पाए.

ईशान अंपायर का आखिरी फैसला आने से पहले ही पवेलियन लौट गए.

दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए ईशान.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि ईशान किशन के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे वह आउट ना होने के बावजूद पवेलियन लौट गए.उन्होंने कहा कि उन्हें इंतजार करना चाहिए था और मैदानी अंपायर को आखिरी फैसला लेने देना चाहिए था, क्योंकि उन्हें भी अपना काम करने के लिए भुगतान किया जाता है. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 का अपना छठा मैच गंवा दिया. हैदराबाद की आठ मैचों में छठी हार है और वह पॉइंट टेबल में 9वें स्‍थान पर है. 

RCB vs RR Predicted Playing XI: राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए तेज गेंदबाज का डेब्‍यू तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नहीं खेलेगा कोई दांव!जानें क्‍या हो सकती है दोनों की प्‍लेइंग इलेवन

यह घटना हैदराबाद की पारी में तीसरे ओवर की पहली गेंद की है. दीपक चाहर की लेग-साइड लेंथ बॉल को ईशान ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन सही कॉन्‍टेक्‍ट नहीं बना पाए और फिर मुंबई इंडियंस के किसी भी खिलाड़ी की अपील के बावजूद मैदान से बाहर चले गए. बाद में रिप्ले में पता चला कि ईशान के शरीर का कोई भी हिस्सा, बल्ले की बात तो दूर बॉल से बिल्कुल भी नहीं छू पाया था, जिससे हर कोई हैरान रह गया कि अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना ही उन्‍होंने अपना विकेट क्यों कुर्बान कर दिया. सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा- 

कई बार ऐसे समय दिमाग काम करना बंद कर देता है. यह ब्रेन फेड था. रुक तो जा. अंपायर भी पैसे ले रहे हैं. उसे अपना काम करने दो. मैं इस ईमानदारी को समझ नहीं पाया. अगर गेंद किनारे से लगती तो समझ में आता, क्योंकि ऐसा करना खेल भावना होती, लेकिन यह आउट नहीं था. अंपायर को यकीन नहीं था और आप अचानक से मैदान छोड़कर चले गए.


ईशान का इस विकेट पर खराब फॉर्म जारी रहा. हैदराबाद के पहले मैच में शतक लगाने के बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मुंबई के गेंदबाजों पर दबाव बनाने के बजाय हैदराबाद ने एक कमजोर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. हैदराबाद के इस खराब प्रदर्शन में ईशान किशन का भी बहुत बड़ा हाथ रहा, जो  स्टंप के पीछे गेंद के किनारे से नहीं लगने के बावजूद पवेलियन लौट गए. वह सिर्फ एक रन ही बना पाए. हैदराबाद को अपना अगला मैच 25 अप्रैल को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ खेलना है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की घर में खराब हालत पर कप्‍तान पाटीदार का बड़ा बयान, विकेट को लेकर बोले- पिच क्‍यूरेटर अपना काम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share