वाशिंगटन सुंदर को आउट देने से खड़ा हुआ विवाद, अंपायर से भिड़ गए कप्तान शुभमन गिल, जानें क्या है मामला ?

आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात ने पहली हार के बाद अब लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सुंदर को आउट दिए जाने पर भड़क उठे शुभमन गिल.

Profile

SportsTak

Aniket Verma taking the catch of Washington Sundar

वाशिंगटन सुन्दर का कैच लेने के दौरान अनिकेत वर्मा

Highlights:

गुजरात ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया

सुंदर को आउट दिया गया तो भड़क उठे शुभमन गिल

आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात ने पहली हार के बाद जीत के रफ़्तार पकड़ ली है. गुजरात ने हैदराबाद के सामने चौथे मैच में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और उनकी टीम अब अंकतालिका में दूसरे पायदान पर आ गई है. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान वाशिंगटन सुंदर को जब 49 रन पर आउट दिया गया तो मैदानी अंपायर से गुजरात के कप्तान शुभमन गिल बहस करने लगे. जिससे विवाद खड़ा हो गया है. 


सुंदर के कैच आउट होने पर मचा हंगामा 


दरअसल, हैदरबाद ने पहले खेलते हुए 152 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात की टीम जब चेज कर रही थी तो वाशिंगटन सुंदर 49 रन पर खेल थे और उनके साथ शुभमन गिल भी टिके हुए थे. तभी पारी के 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शमी की पहली गेंद पर सुंदर ने हवाई शॉट खेला. जिस पर बाउंड्री में फील्डिंग करने वाले अनिकेत वर्मा ने भागते हुए कैच लपका. जिससे फैसला थर्ड अंपायर के पास गया तो कैच को चेक करने पर ऐसा लगा कि गेंद जमीन पर पहली टच हो रही थी और अनिकेत के हाथ में बाद में आई. मगर थर्ड अंपायर ने इसके बावजूद सुंदर को आउट दे दिया तो शुभमन गिल अंपायर से बहस करते नजर आए और यही मामला सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. 

सुंदर के आउट होने के बावजूद आसानी से जीती गुजरात 


वहीं सुंदर को हालांकि आउट दिए जाने से गुजरात की जीत में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. गुजरात ने आसानी से 16.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 153 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और उनकी टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज कर ली. मैच में इससे पहले हैदराबाद की टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. ट्रेविस हेड (8), अभिषेक शर्मा (18) व इशान किशन (17) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे उनकी टीम 152 रन ही बना सकी थी और अब उसे लगातार चौथे मैच में हार झेलनी पड़ी.
 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share