'CSK हिल गई है, उसके बल्लेबाज कोशिश तक नहीं कर रहे', लगातार तीसरी हार के बाद वसीम जाफर का जोरदार हमला

वसीम जाफर का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अभी हिली हुई लग रही है. इस टीम की बैटिंग रन बनाने की कोशिश करती हुई भी नहीं दिख रही. चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन लगातार तीसरा मुकाबला हार चुकी है.

Profile

SportsTak

Ravichandran Ashwin and MS Dhoni

Ravichandran Ashwin and MS Dhoni

Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीन मैच आईपीएल 2025 में हार चुकी है.

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराया.

वसीम जाफर का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अभी हिली हुई लग रही है. इस टीम की बैटिंग रन बनाने की कोशिश करती हुई भी नहीं दिख रही. चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन लगातार तीसरा मुकाबला हार चुकी है. उसे 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से शिकस्त मिली. चेन्नई में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने 183 रन का स्कोर बनाया था. जवाब में पांच बार की चैंपियन टीम 158 रन ही बना सकी.

जाफर ने चेन्नई की हार के बाद ESPNcricinfo पर कहा, 'वे शुरुआत में ही काफी विकेट गंवा दे रहे हैं. खराब फॉर्म की वजह से ऐसा हो सकता है या फिर शॉट सेलेक्शन खराब है या फिर सेलेक्शन के चलते. शायद वे बहुत ज्यादा खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं और उन खिलाड़ियों को लग रहा है कि मुझे पता नहीं कि मैं खेलूंगा या नहीं. और ऐसा कुछ हम जब चेन्नई टीम को देखते हैं तब नहीं होता था. आमतौर पर वह स्थायी, अच्छे फैसले लेने वाली टीम और फ्रेंचाइज थी. अभी टीम थोड़ी हिली हुई सी लग रही है.'

जाफर बोले- चेन्नई का रवैया चिंताजनक

 

सीएसके ने इस सीजन रचिन रवींद्र के साथ राहुल त्रिपाठी और डेवॉन कॉन्वे को ओपनिंग में आजमाया है लेकिन बड़ी पार्टनरशिप नहीं मिली है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नंबर तीन पर उतरते हैं. जाफर ने कहा, 'अगर उनका टॉप ऑर्डर नहीं चलता है और (शिवम) दुबे आउट हो जाता है तब ऐसा लगता है कि वे रन बनाना बंद कर देते हैं. वे खेल मे बहुत-बहुत पीछे दिखते हैं और ऐसा लगता है कि वे कोशिश भी नहीं कर रहे. मेरे लिए यह रवैया काफी अचंभित करता है. दो मैच में दो बार ऐसा हुआ है जहां बहुत जल्दी उन्होंने हार मान ली. सीएसके के लिए यह बहुत बड़ी चिंता है.'

बाउचर बोले- चेन्नई को परेशान कर रहा टॉप ऑर्डर

 

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर का कहना है कि सीएसके को सेलेक्शन और टॉप ऑर्डर की नाकामी भारी पड़ी है. उन्होंने कहा, 'उनका टॉप ऑर्डर सच में जूझ रहा है. उनका निचला क्रम ऐतिहासिक रूप से बहुत मजबूत था और मैच खत्म किया करता था. लेकिन अब उन्हें बहुत काम करना पड़ रहा है. पहले जब उन्होंने अजिंक्य रहाणे, रॉबिन उथप्पा, रायडू को जब चुना था तब वे अपने प्राइम से आगे जा चुके थे मगर उन्होंने कमाल किया था. लेकिन अब सीएसके के साथ ऐसा नहीं हो रहा.' 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share