केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में जोरदार खेल दिखाने का सिलसिला जारी रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर छह विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने लगातार दूसरी फिफ्टी ठोकी और नाबाद 93 रन की पारी खेली. केएल राहुल ने 18वें ओवर विजयी रन बनाने के बाद जबरदस्त जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि चिन्नास्वामी उनका ग्राउंड है. इस दौरान ने भरपूर जोश में लग रहे थे. केएल राहुल कर्नाटक से आते हैं और पहले आरसीबी के लिए खेले हैं.
ADVERTISEMENT
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में राहुल चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. तब टीम मुश्किल में फंसी हुई थी. लेकिन उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर टीम को आसान जीत दिला दी. दोनों के बीच 111 रन की अटूट साझेदारी हुई. राहुल ने 53 गेंद में सात चौके व छह छक्के लगाते हुए 93 रन बनाए. यह इस सीजन लगातार दूसरा अर्धशतक रहा. उन्होंने 18वें ओवर में यश दयाल की गेंद पर विजयी रन बनाने के बाद गजब का जश्न मनाया. उन्हें कभी इस तरह के अंदाज में देखा नहीं गया. राहुल ने बल्ले से क्रीज के पास गोल घेरा बनाया और फिर उसमें बल्ला ठोक दिया. इसके बाद हाथ से सीने पर मारते हुए कुछ कहा. उससे ऐसा लग रहा था कि यह मेरा मैदान है.
आईपीएल की ओर से राहुल की पारी की हाईलाइट्स दिखाते हुए वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें वे दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल से कहते हुए सुनाई देते हैं, 'मेरा ग्राउंड है यह.' इस पर अक्षर हंसते हुए जवाब देते हैं, 'तेरा ही है. तेरा ही है.' राहुल को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. उन्होंने इस दौरान भी कहा, 'यह मेरा ग्राउंड है, मेरा घर है. मैं इसे किसी दूसरे से ज्यादा जानता हूं.'
केएल राहुल इस सीजन बदले हुए अंदाज में खेल रहे हैं. वे अपने करियर के शुरुआती सालों की तरह अब बेखौफ़ रन बना रहे हैं. पिता बनने की वजह से वह इस सीजन दिल्ली के पहले मुकाबले में नहीं खेले थे. मगर इसके बाद के तीन मुकाबलों में उनका आक्रामक अंदाज दिखा है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी आतिशी पारी खेली थी. राहुल ने तब कहा था कि अब उन्होंने खेल को आखिर तक ले जाने की मानसिकता को छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT