CSK vs RCB: 'डोसा, सांभर...', जितेश शर्मा को आउट होने पर चेन्नई के डीजे ने चिढ़ाया, इस वजह से किया ट्रोल, देखिए Video

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले में जितेश शर्मा को आउट होने के बाद चेन्नई के डीजे ने चिढ़ा दिया. उसने इस बल्लेबाज के ड्रेसिंग रूम जाते समय 'डोसा, इडली, सांभर, चटनी, चटनी' गाना चलाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जितेश शर्मा

Highlights:

जितेश शर्मा चेन्नई के खिलाफ 12 रन बनाने के बाद आउट हुए.

जितेश शर्मा की पारी में एक छक्का और एक चौका शामिल रहा.

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले में जितेश शर्मा को आउट होने के बाद चेन्नई के डीजे ने चिढ़ा दिया. उसने इस बल्लेबाज के ड्रेसिंग रूम जाते समय 'डोसा, इडली, सांभर, चटनी, चटनी' गाना चलाया. जितेश शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट नूर अहमद को मिला. जितेश ने छह गेंदों का सामना किया और एक चौका व एक छक्का लगाया. जब वे आउट होकर जा रहे थे तब डीजे ने उन्हें छेड़ने की कोशिश की. यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. अब जानिए कि यह पूरा मामला क्या है.

आरसीबी ने पिछले दिनों एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें जितेश से पूछा गया था कि चेन्नई का नाम सुनकर क्या दिमाग में आता है तो उन्होंने मस्तीभरे अंदाज में कहा था, 'डोसा, इडली, सांभर, चटनी, चटनी.' दरअसल कुछ समय सोशल मीडिया पर रील वायरल हुई थी जिसमें एक शख्स 'डोसा, इडली, सांभर, चटनी, चटनी' गाता है. इसे खूब पसंद किया जाता है. जितेश ने इसी का जिक्र किया था. सोशल मीडिया पर आरसीबी के फैंस ने कहा था कि ऐसा करके चेन्नई पर निशाना साधा.

जितेश चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. हालांकि वे लंबा नहीं टिके. 12 रन बनाने के बाद अहमद की गेंद को उड़ाने की कोशिश में रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए. जब वे जा रहे थे तब डीजे ने 'डोसा, इडली, सांभर, चटनी, चटनी' की थी बजाई और खुद से 'डोसा' बोला. इसके बाद एमए चिदंबरम स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जोर से चिल्लाकर अपनी सहमति दर्ज कराई.

चेन्नई के खिलाफ कैसे रही आरसीबी की बैटिंग

 

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया. कप्तान रजत पाटीदार के 51, फिल सॉल्ट के 32, देवदत्त पडिक्कल के 27 और टिम डेविड के 22 रन की पारियों के जरिए आरसीबी ने यह स्कोर खड़ा किया. इन खिलाड़ियों ने भले ही छोटी पारियां खेली हो लेकिन इनके लिए बहुत कम गेंदों का सामना किया. चेन्नई की तरफ से नूर अहमद तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब बॉलर रहे. उनके अलावा मथीशा पथिराना ने दो और खलील अहमद व आर अश्विन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share