आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रीलंकाई खिलाड़ी कामिंडु मेंडिस को मौका दिया. यह इस खिलाड़ी का आईपीएल डेब्यू रहा. कामिंडु मेंडिस बल्लेबाज हैं लेकिन बॉलिंग भी कर लेते हैं. कमाल की बात यह है कि वे दोनों हाथ से बॉलिंग करने की क्षमता है. यानी बाएं हाथ और दाएं हाथ दोनों से स्पिन कराते हैं. केकेआर के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने इस काबिलियत से कमाल किया और हैदराबाद को अंगकृष रघुवंशी का विकेट दिलाया. मेंडिस ने दाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग की तो बाएं हाथ के बल्लेबाज के सामने ऑफ स्पिन कराई.
ADVERTISEMENT
कामिंडु से हैदराबाद ने एक ही ओवर बॉलिंग कराई और इसमें उन्होंने चार रन दिए व एक विकेट लिया. उनके ओवर से चारों रन सिंगल के जरिए ही गए. उन्होंने अपनी चौथी ही गेंद पर रघुवंशी को आउट किया. केकेआर का बल्लेबाज 32 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 50 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुआ. रघुवंशी ने ऑफ स्टंप से बाहर मिली गेंद पर इनसाइड आउट शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद किनारा लेकर डीप बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गई. यहां पर हर्षल पटेल ने दौड़ लगाकर जबरदस्त कैच लपका. उन्होंने जमीन से कुछ इंच ऊपर गेंद को लपककर रघुवंशी की पारी का अंत किया.
कामिंडु मेंडिस को हैदराबाद ने किस प्राइस पर लिया
कामिंडु पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. 26 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक 93 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें 128 की स्ट्राइक रेट से 1910 रन बनाए हैं तो 17 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर सबका ध्यान खींचा था. इस फॉर्मेट में वे 12 मैच में 62.31 की औसत से 1184 रन बना चुके हैं. पांच शतक और चार अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं.
ADVERTISEMENT