'गद्दार आ गया', एमएस धोनी ने CSK vs KKR मैच से पहले इस दिग्गज को ताना मारा, देखिए Video

आईपीएल 2025 में 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला है जो चेपॉक में खेला जाना है. इस मुकाबले के जरिए महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से कप्तानी करते हुए दिखेंगे.

Profile

SportsTak

Representative Image (Photo Ai)

Representative Image (Photo Ai)

Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने पर एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के फिर से कप्तान बने हैं.

एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 के बाद सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी.

एमएस धोनी चेन्नई के कप्तान के रूप में चौथा कार्यकाल कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच के साथ करेंगे.

आईपीएल 2025 में 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला है जो चेपॉक में खेला जाना है. इस मुकाबले के जरिए महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से कप्तानी करते हुए दिखेंगे. ऋतुराज गायकवाड़ हाथ में फ्रेक्चर की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में सीएसके ने फिर से धोनी को कप्तान दी है. उन्होंने 2023 सीजन जीतने के बाद यह जिम्मेदारी छोड़ दी थी. अब कोलकाता के खिलाफ मुकाबले के जरिए आईपीएल का सबसे सफल कप्तान फिर से चेन्नई का नेतृत्व करेगा. इस मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान दिलचस्प घटनाक्रम देखने को मिला. 

धोनी और चेन्नई के खिलाड़ियों से मिलने के लिए कोलकाता के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो पहुंचे. जैसे ही सीएसके के कप्तान ने उन्हें देखा तो उन्होंने विंडीज दिग्गज को गद्दार कह दिया. धोनी ने नेट्स में बैटिंग रोकी और मजाकिया अंदाज में कहा, 'गद्दार आ गया है.' इस पर ब्रावो जवाब देते हैं, 'जीवन कितना अन्यायभरा है.' इसके बाद ब्रावो और रवींद्र जडेजा गले मिलते हैं. दोनों एकदूसरे का हाल पूछते हैं. फिर वे धोनी से मिलने जाते हैं. यहां दोनों गर्मजोशी से मिलते हैं और एकदूसरे से हंसी मजाक करते हैं. दोनों में काफी बातचीत होती है.

धोनी-ब्रावो की मजेदार बातचीत

 

केकेआर ने भी ब्रावो के धोनी से मिलने का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें ब्रावो कहते हैं, 'मुझे पता नहीं था कि तला यहां है. मैं उनसे मिलने जा रहा हूं. मुझे पता नहीं था आप यहां आए हो. मुझे लगा कि मिलने के लिए होटल आना पड़ेगा. मैंने शुरुआत में आपको देखा ही नहीं.' धोनी जवाब में कहते हैं, 'मुझे लगा तुम नहीं आओगे. तुम ऑप्शनल सेशन में नहीं आते हो.'

2011 में सीएसके में शामिल हुए थे ब्रावो

 

ब्रावो 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे. इसके 2016 को छोड़कर 2022 तक इस टीम के लिए खेले और आईपीएल के सबसे कामयाब बॉलर तक बने. हालांकि अब यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है. ब्रावो को आईपीएल 2025 से पहले ही कोलकाता ने मेंटॉर बनाया था. इससे पहले पिछले दो सीजन में वे चेन्नई में डेथ बॉलिंग कोच के तौर पर काम कर रहे थे. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share