CSK vs MI: एमएस धोनी ने मुंबई को हराने के बाद दीपक चाहर को सिखाया 'सबक', सबके सामने मारा बल्ला, देखिए Video

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ अभियान शुरू किया. उसने मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में चार विकेट से धूल चटाई. चेन्नई में खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एमएस धोनी और दीपक चाहर

Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र के अर्धशतक के दम पर मुंबई को हराया.

दीपक चाहर 2018 से 2024 तक आईपीएल में चेन्नई के लिए खेले.

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अब अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ अभियान शुरू किया. उसने मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में चार विकेट से धूल चटाई. चेन्नई में खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी. इसके बाद सीएसके ने रचिन रवींद्र (65) के नाबाद अर्धशतक के बूते पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी और दीपक चाहर का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया. इसमें चेन्नई के पूर्व कप्तान अपने पूर्व साथी और अब मुंबई में शामिल चाहर को बल्ले से मारते दिखे.

धोनी मैच पूरा होने के बाद रचिन रवींद्र के आने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान मुंबई के खिलाड़ी उनके सामने से जा रहे थे. जब चाहर आए तो उन्होंने उनसे आगे जाने को कहा. फिर बल्ला लेकर पीछे की तरफ मारा. चाहर ने उछलकर आगे जाते हुए बचने की कोशिश की लेकिन बल्ले की चोट लग ही गई. चाहर 2018 से चेन्नई का हिस्सा थे. लेकिन 2024 सीजन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया. ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया.

दीपक चाहर ने चेन्नई के सामने कैसा प्रदर्शन किया

 

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में चाहर ने एक विकेट भी लिया. उन्होंने राहुल त्रिपाठी को आउट किया. चाहर ने दो ओवर फेंके और 18 रन दिए. इससे पहले बैटिंग में भी उन्होंने कमाल किया और 15 गेंद में दो छक्कों व इतने ही चौकों से नाबाद 28 रन बनाए. इससे मुंबई की टीम 155 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. 

धोनी और चाहर के बीच पहले भी आईपीएल में मस्ती देखने को मिली है. जब दोनों साथ में चेन्नई के लिए खेलते थे तब धोनी ने कई मौकों पर इस बॉलर को डराया था. इनके अलावा 2018 की एक घटना काफी चर्चा में रही थी. तब चाहर आखिरी ओवर्स के दौरान बॉलिंग कर रहे थे. लेकिन वे बार-बार अलग तरह की बॉल फेंकने की कोशिश कर रहे थे जिसमें वाइड हो रही थी. ऐसे में धोनी दौड़ते हुए उनके पास गए और उन्होंने डांट लगाई थी. हालांकि चाहर आगे चलकर चेन्नई के प्रमुख पेसर बने और टीम के 2018 में खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share