आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला 5 अप्रैल को है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच दोपहर में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले चेन्नई के आर अश्विन और दिल्ली के केएल राहुल की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई. इसमें अश्विन मैच के दौरान आराम से खेलने की गुहार लगाते हुए सुनाई और दिखाई दिए. दिल्ली ने इस सीजन अच्छा आगाज किया और अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. वहीं चेन्नई का खेल बिखरा हुआ सा है. उसने तीन मैच खेले हैं जिनमें से दो गंवाए और एक जीता है.
ADVERTISEMENT
दिल्ली कैपिटल्स ने आर अश्विन और केएल राहुल की मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया. इसमें चेन्नई के ऑफ स्पिनर कहते हैं, 'आप लोग बहुत अच्छा खेल रहे हैं. हम पर थोड़ा रहम करना. केवल दो पॉइंट्स...' यह सुनकर राहुल रवाना हो जाते हैं और मैदान में चले जाते हैं. फिर वे मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'मैच के बाद मिलते हैं.' इससे पहले दोनों एकदूसरे का हालचाल जानते हैं. अश्विन इस दौरान हंसते हुए राहुल से पूछते हैं कि आप रिलैक्स दिख रहे हो. इस पर दिल्ली का खिलाड़ी हंस देता है. अश्विन फिर कहते हैं कि फिनिशर राहुल खेलता हुआ दिखेगा. राहुल का जवाब होता है, 'तुम बच जाओगे.'
केएल राहुल हाल ही में बने हैं पिता
राहुल हाल ही में पिता बने हैं. अश्विन उनसे उनकी बेटी का हालचाल भी पूछते हैं. राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने कुछ दिनों पहले बेटी को जन्म दिया था. इसके चलते यह खिलाड़ी के पहले मुकाबले से बाहर रहा था. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला था जिसमें 15 रन की पारी खेली थी. वहीं अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और केवल आईपीएल व बाकी टी20 लीग्स में ही खेलते हैं.
दिल्ली ने अभी तक इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और हैदराबाद को हराया है. वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को धूल चटाई लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के हाथों मात खानी पड़ी.
ADVERTISEMENT