आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में रवि बिश्नोई ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सिक्स लगाया. लखनऊ के इस लेग स्पिनर ने आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 13 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल रहे. इनमें से एक बुमराह की गेंद पर लगाया जिसने सबको हैरान कर दिया. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत और मेंटॉर जहीर खान भी उनके दुस्साहसी शॉट को देखकर हंसी नहीं रोक पाए. उनके साथ लखनऊ के डगआउट में बैठे बाकी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के लोग भी दंग रह गए. हालांकि बिश्नोई की पारी से लखनऊ को खास फायदा नहीं मिला. टीम को मुंबई ने 54 रन से मात दी.
ADVERTISEMENT
बिश्नोई ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह को सिक्स लगाया. गेंद लॉन्ग ऑन के ऊपर से दर्शकों के बीच जाकर गिरी. बुमराह ने ऑफ स्टंप की लाइन पर फुल लैंथ गेंद डाली थी जिसे बिश्नोई ने घुमा दिया. इसके बाद उन्होंने कमाल का जश्न मनाया. पहले हवा में घूंसा बनाते हुए खुशी जताई. फिर प्रिंस यादव के पास जाकर फिस्ट बंप किया. वहीं लखनऊ का खेमा भी चकित रह गया. पंत हंसी नहीं रोक सके और उन्होंने अपने दाएं हाथ से ऐसा संकेत किया मानो कह रहे हो कि क्या बात है. वहीं जहीर मंद-मंद हंसते दिखे. वहीं बुमराह खुद भी इस शॉट के बाद हंसते हुए गए. उन्होंने मुकाबले में कमाल की बॉलिंग की और 22 रन देकर चार विकेट चटकाए.
बिश्नोई ने खत्म किया सिक्सेज का सूखा
बिश्नोई ने इस मुकाबले से पहले आईपीएल में कभी सिक्स नहीं लगाया था. अब एक ही मुकाबले में दो छक्के जड़ दिए. बिश्नोई बाद में कॉर्बिन बॉश की गेंद पर बोल्ड हुए. वे नौवें विकेट के रूप में आउट हुए. मुंबई के 215 रन के जवाब में लखनऊ की टीम 161 रन पर ढेर हो गई. उसकी ओर से आयुष बडोनी ने सर्वाधिक 35 और मिचेल मार्श ने 34 रन बनाए. यह उसकी इस सीजन 10 मैचों में पांचवीं हार रही. इससे यह टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर है. मुंबई ने रयान रिकल्टन (58) और सूर्यकुमार यादव (54) के अर्धशतकों की मदद से बड़ा स्कोर खड़ा किया था.
ADVERTISEMENT