आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में शुभमन गिल गुस्सा हो गए. रन आउट दिए जाने पर यह खिलाड़ी चौथे अंपायर से भिड़ गया और कुछ पलों तक तीखी बहस देखने को मिली. शुभमन गिल को हर्षल पटेल और हेनरिक क्लासन ने मिलकर आउट किया. शुरू में ऐसा लगा कि स्टंप्स गेंद लगने की बजाए क्लासेन के हाथ से लगकर बिखरे लेकिन थर्ड अंपायर ने काफी रिव्यू देखने के बाद हैदराबाद के पक्ष में फैसला दिया. इस फैसले से शुभमन खुश नहीं थे. लेकिन उन्हें जाना पड़ा. गुजरात की कप्तानी संभाल रहे शुभमन ने 38 गेंद में 76 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
ADVERTISEMENT
शुभमन को गुजरात की पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट दिया गया. बटलर ने जीशान अंसारी की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की तरफ खेला और रन के लिए दौड़े. गुजरात के दोनों बल्लेबाजों ने इसके लिए जल्दबाजी नहीं की. हर्षल ने सीधा थ्रो किया जो स्टंप्स की तरफ गया. क्लासेन ने इसे हाथ के सहारे गाइड किया. गेंद स्टंप्स पर लगी और इसके बाद हैदराबाद के विकेटकीपर का हाथ भी टकराया. इससे कंफ्यूजन हो गई कि स्टंप्स कैसे बिखरे. थर्ड अंपायर माइकल गॉफ ने कई रिव्यू देखे. इसमें यह भी शामिल रहा कि क्या गेंद स्टंप्स से लगने के बाद दूसरी तरफ गई थी. रिप्ले में आया कि ऐसा हुआ था. इसके बाद शुभमन को आउट दिया गया.
शुभमन गिल ने चौथे अंपायर से लिया पंगा
गुजरात के कप्तान का मिजाज इससे उखड़ गया. वे सीधे बाउंड्री रोप्स के पास खड़े चौथे अंपायर अभिजीत भट्टाचार्य के पास गए. उनसे तीखी बहस की और आउट दिए जाने पर सवाल किया. अंपायर ने अपनी तरफ से सफाई दी लेकिन शुभमन का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ. इस दौरान गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा और असिस्टेंट कोच आशीष कपूर दोनों पास में खड़े थे और देख रहे थे. नेहरा इस दौरान शांति से खड़े रहे और हंसते हुए भी दिखे.
गुजरात के बल्लेबाजों ने हैदराबाद के सामने अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने छह विकेट पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया. शुभमन के अलावा जॉस बटलर ने भी अर्धशतक लगाया और 37 गेंद में 64 रन की पारी खेली. इनके अलावा साई सुदर्शन ने 43 रन की पारी खेली.
ADVERTISEMENT