IPL 2025: सूर्यकुमार यादव हेलमेट पर गेंद लगने के बाद मैदान में गिरे, काफी देर तक नहीं उठ पाए, फैंस की सांसें अटकीं, देखिए

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के साथ हादसा हो गया. प्रसिद्ध कृष्णा की एक धीमी बाउंसर उनके हेलमेट पर लगी जिसके बाद वे क्रीज पर लेट गए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सूर्यकुमार यादव को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर पर चोट लगी.

Highlights:

सूर्यकुमार यादव को प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद से चोट लगी.

सूर्या गुजरात के खिलाफ 28 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए.

सूर्यकुमार यादव की पारी में एक चौका और चार छक्के शामिल रहे.

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के साथ हादसा हो गया. प्रसिद्ध कृष्णा की एक धीमी बाउंसर उनके हेलमेट पर लगी जिसके बाद वे क्रीज पर लेट गए. काफी देर तक वे चुपचाप लेटे रहे. इस दृश्य को देखकर सभी लोगों की सांसें अटक गईं. इस दौरान सूर्या की पत्नी देविशा शेट्टी स्टेडियम में मौजूद थी और वह काफी चिंता में थी. फिजियो के संभालने के बाद सूर्या वापस खड़े हुए और उन्होंने बैटिंग शुरू की. यह देखकर देखकर सबने राहत की सांस ली. सूर्या गुजरात के खिलाफ 28 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में एक चौका और चार छक्के शामिल रहे. वे प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ही आउट हुए.

सूर्या को मुंबई की बैटिंग के 14वें ओवर की पहली गेंद पर चोट लगी. प्रसिद्ध ने स्लो बाउंसर फेंकी थी. इस पर सूर्या ने चिरपरिचित अंदाज में शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से हुक शॉट खेलना चाहा लेकिन वे सही पॉजीशन में नहीं आ सके और गेंद ग्लव पर लगने के बाद हेलमेट की जाली पर लगी. यह आघात काफी घातक रहा. सूर्या फौरन पिच पर ही लेट गए. वे चोट से सन्न रह गए थे. उन्हें इस तरह से देखकर गुजरात के खिलाड़ी भी उन्हें संभालने के लिए पहुंचे. इस बीच फिजियो ने सूर्या को संभाला. उन्होंने कन्कशन की जांच की. ऐसा लगा कि गेंद जब टकराई तो हेलमेट की जाली सूर्या की आंख के ऊपर कहीं लगी. इसी वजह से सूर्या दर्द में दिखे. 

सूर्या ने मुंबई के लिए जुटाए रन

 

सूर्या इस चोट से पहले तक अच्छे रंग में दिख रहे थे. उन्होंने लेग साइड में अपने कई पसंदीदा शॉट खेले और मुंबई को मुकाबले में आगे रखा. उनके बाकी साथी बल्लेबाज अहमदाबाद की पिच पर जूझते दिखे. रोहित शर्मा, रयान रिकलटन सस्ते में आउट हो गए. तिलक वर्मा ने क्रीज पर समय बिताया लेकिन 36 गेंद में केवल 39 रन बना सके. ऐसे में सूर्या ने ही बड़े शॉट लगाते हुए रन जुटाए. लेकिन हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनकी गति भी धीमी हो गई. वे आखिरकार प्रसिद्ध की धीमी गेंद को उड़ाते हुए लॉन्ग ऑफ पर शुभमन गिल के हाथों लपके गए. 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share