पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड के बीच टकराव हो गया. हैदराबाद की बैटिंग के दौरान यह घटना हुई और इसमें बाद में मार्कस स्टोइनिस भी कूद पड़े. यह पहली बार देखा गया जब आईपीएल में दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आपस में भिड़े हैं. मैच के बाद हेड ने हालांकि इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जब दो लोग एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं तब सबसे अच्छा और सबसे घटिया दोनों सामने आते हैं. हैदराबाद ने 246 के लक्ष्य को हासिल करते हुए पंजाब को आठ विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद की जीत में हेड ने अहम योगदान दिया और 66 रन की पारी खेली. जब वे 49 रन बनाकर खेल रहे थे तब मैक्सवेल के साथ उनकी तकरार हुई. हैदराबाद की पारी के नौवें ओवर में हेड ने लगातार दो छक्के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को जड़े. इसके बाद पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना और आखिरी पर भी कोशिश के बावजूद हेड रन नहीं बना सके. इससे वे झुंझला गए. उन्होंने मैक्सवेल की तरफ देखते हुए गुस्से में कुछ कहा. फिर नॉन स्ट्राइक की तरफ से जाते हुए पिच की तरफ कुछ इशारा करते हुए बोलना जारी रखा. मैक्सवेल ने भी जवाब दिया और गेंद को दिखाते हुए कुछ कहा. हेड का गुस्सा शांत नहीं हुए और वे लगातार बोलते रहे. ऐसे में मार्कस स्टोइनिस वहां आए. उन्होंने हेड से कुछ कहा और इसके बाद मामला शांत हो गया.
हेड ने मैक्सवेल से भिड़ने पर क्या कहा
हेड बाद में युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने इस सीजन की अपनी दूसरी फिफ्टी लगाई. मैच खत्म होने के बाद हेड ने कहा, टीम के साथियों के खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार रहता है. थोड़ी दोस्ताना नोंक-झोंक हुई. ज्यादा गंभीर मसला नहीं है. मैक्सवेल के लिए हैदराबाद से मुकाबला अच्छा नहीं रहा. बैटिंग में वे तीन रन बना सके और इसके लिए सात गेंद खेली. बॉलिंग में उन्होंने तीन ओवर फेंके और इसमें 40 रन लुटाए.
ADVERTISEMENT