विराट कोहली को खलील अहमद ने दिखाई आखें और जमकर घूरा, फैंस ने CSK गेंदबाज का उड़ाया मजाक, कहा - क्यों जलील होना चाहते हो ?

सीएसके के लिए नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले खलील अहमद ने विराट कोहली को स्लेज किया तो फैंस ने सोशल मीडिया में उनकी लगाई क्लास.

Profile

SportsTak

Virat Kohli and Khaleel Ahmed

विराट कोहली और खलील अहमद

Highlights:

विराट कोहली से भिड़े खलील अहमद

फैंस ने खलील अहमद को सिखाया पाठ

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे. कोहली के साथ ओपनिंग करने वाले फिल साल्ट ने जहां आकर्षक शॉट्स लगाए. वहीं सीएसके के लिए नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले खलील अहमद बेहतरीन लय में गेंदबाजी कर रहे थे तो कोहली को बाउंसर मारने के बाद उनको आंख दिखाते नजर आए. इस पर कोहली ने भी उनको घूरा तो फैंस ने फिर सोशल मीडिया में खलील का मजाक उड़ा दिया. 


विराट कोहली और खलील अहमद में टशन 


दरअसल, चेन्नई के मैदान में सीएसके के लिए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद शुरुआत में पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने विराट कोहली को बाउंसर मारी तो वह शॉट नहीं खेल  सके. इस पर खलील अहमद कोहली के पास जाकर खड़े हुए और उनको घूरने लगे. इसके जवाब में कोहली ने भी अपने तेवर दिखाए तो खलील वापस चले गए. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ तो फैंस ने मजे लिए. एक यूजर ने कोहली और खलील के बीच तकरार पर लिखा कि खलील क्यों जलील होना चाहते हो.

आरसीबी ने बनाए 196 रन 


वहीं मैच की बात करें तो 16 गेंद में 32 रन बनाकर फिल साल्ट चलते बने. जबकि कोहली ने 30 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 31 रन बनाए. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 51 रन की पारी खेली. जिससे आरसीबी ने पहले खेलते हुए 196 रनों का चुनौतीपूर्ण टोटल बनाया. अब चेन्नई को अपने मैदान पर आरसीबी के सामने जीत के लिए 197 रन बनाने होंगे.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share