आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले में विराट कोहली ने आसान सा कैच टपका दिया. उन्होंने सुयश शर्मा की गेंद पर ध्रुव जुरेल को जीवनदान दिया. कोहली ने राजस्थान की पारी के 17वें ओवर में कैच छोड़ा. तब यह बल्लेबाज 11 रन बनाकर खेल रहा था. इसका फायदा उठाकर जुरेल ने नाबाद 35 रन की पारी खेली और टीम को 173 के स्कोर तक पहुंचा दिया. कोहली को सुरक्षित फील्डर माना जाता है इसलिए जब उन्होंने कैच टपकाया तो सुयश शर्मा हैरान रह गए. वह थोड़े निराश भी दिखे.
ADVERTISEMENT
राजस्थान की पारी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद को सुयश ने ऑफ स्टंप के बाहर डाला था और जुरेल ने इस पर हवाई शॉट लगाया. गेंद सीधे लॉन्ग ऑफ पर गई यहां कोहली तैनात थे. वे कैच तक पहुंच गए थे मगर इसे संभाल नहीं पाए और राजस्थान को जीवनदान मिल गया. इससे जुरेल ने एक रन ले लिया. कोहली खुद भी कैच छूटने से नाखुश दिखे. कोहली ने आईपीएल में अपने पास 20 कैच में तीसरी बार जीवनदान दिया है. दिलचस्प बात है कि तीनों ही बार उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में कैच टपकाए हैं.
लिविंगस्टन ने जायसवाल को दिया जीवनदान
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में कोहली के कैच छोड़ने के अलावा भी आरसीबी की तरफ से फील्डिंग में गड़बड़ियां हुईं. क्रुणाल पंड्या बाउंड्री के पास गेंद को नहीं रोक पाए जिससे राजस्थान को चौका मिला. 14वें ओवर में लियम लिविंगस्टन ने यश दयाल की गेंद पर यशस्वी जायसवाल का कैच छोड़ा.
राजस्थान के लिए जायसवाल ने ठोकी फिफ्टी
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान की ओर से जायसवाल ने फिफ्टी लगाई. उन्होंने 47 गेंद में 10 चौकों व दो छक्कों से 75 रन की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में दूसरी बार फिफ्टी ठोकी. वहीं जुरेल 23 गेंद में दो छक्कों व इतने ही चौकों से 35 रन बनाकर नाबाद रहे. आरसीबी की ओर से छह में से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया.
ADVERTISEMENT